पूर्व सीएम उमा भारती ने एक बार फिर 7 नवंबर से शराबबंदी का अभियान शुरू करने का ऐलान कर दिया। उमा ने कहा कि भाजपा की सरकारों को देशभर में शराबबंदी करना चाहिए। दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, महिलाओं के साथ अभद्र घटनाएं हो रही हैं। लोग बीमारी से मर रहे हैं। इन बातों को सोचते हुए हमें शराब पर पूर्ण प्रतिबंध पर विचार करना चाहिेए। उमा ने कहा कि योगीजी और शिवराजजी की बातों को भी मैं मान गई कि इसे पहले चरण से शुरू किया जाएगा।
उमा भारती का फेसबुक लाइव उमा भारती Live 3.20 pm शराबबंदी पर फिर उमा के तीखे तेवर शराब के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही है, लोग मर रहे हैं। मरने वाला या मारने वाला दोनों में से एक शराब के नशे में होता है। महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं भी शराबी लोग करते हैं। उमा ने अपने अभियान के बारे में किए गए कार्यों के बारे में बताया। उमा ने शिवराज सिंह के बारे में कहा कि मैं शिवराजजी का अभिनंदन करती हूं। शिवराजजी ने कहा था कि मैं वर्तमान शराब नीति में सुधार करूंगा। देश में पहला राज्य है जहां किसी राज्य में ऐसा हुआ होगा, जिसने जनअभियान बना लिया।
पत्रिका.कॉम पर देखें लाइव
उमा भारती शुक्रवार को दोपहर 3 बजे फेसबुक लाइव करने वाली हैं। वे इस दौरान नशामुक्ति और शराबबंदी समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रख सकती हैं। इस फेसबुक लाइव पर उमा भारती जो भी कहेंगी इसे पत्रिका.काम पर भी लाइव देखा जा सकता है।
उमा भारती ने फेसबुक पर लिखा
1. मैं अपने बड़े भाई प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान का बहुत अभिनंदन करती हूं कि उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश व्यापी नशा शराब मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया, लगता है कि मध्य प्रदेश, नशा शराब के विरुद्ध अभियान में पूरे देश के लिए मॉडल स्टेट बनेगा।
2. इसमें अवतारी पुरुष बाबा रामदेव, युवाओं के प्रेरणा केंद्र डा. चिन्मय पण्डया, प्रसिद्ध समाज सुधारक कमलेश पटेल “दाजी”, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, प्रदेश सरकार के मंत्री प्रेम सिंह पटेल जी, सभी समुदायों के संत गुरु एवं समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
3. शिवराज जी मुख्यमंत्री तो हैं ही एक समाजसेवी, तपस्वी भी हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं एवं मेरे शराब नशा मुक्ति अभियान को इतना सुंदर रूप देने के लिए मैं हमेशा उनकी ऋणी रहूंगी।