दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर कहा महिषासुर
साध्वी ने अंदेशा जताते हुए कहा कि हो सकता है षड्यंत्र के तहत मुझे जेल भेज दिया जाए, जिस तरह से एनआईए कोर्ट में याचिका लगाई जा रही हैं। ये षड्यंत्र किया जा रहा है। इस दौरान साध्वी ने खुद को महिषासुर मर्दिनी बताया और दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर उन्हें महिषासुर कहा।
साध्वी ने कहा कि 1984 के दंगे नहीं थे वो हत्याकांड था
आइपीएस हेमंत करकरे पर विवादित बयान के बाद प्रज्ञा ने कहा ‘मैं माफी मांग चुकी हूं, लेकिन क्या आप उन लोगों से माफी मंगवा सकते हैं जिन लोगों ने मुझे 9 साल पीड़ित किया’ ‘9 साल के लिए आप मेरे समक्ष माफी मंगवाईये, मैं आपको अधिकार देती हूं’। साध्वी ने कहा कि 1984 के दंगे नहीं थे वो हत्याकांड था। उस हत्याकांड के दोषी यहां मुख्यमंत्री बने बैठे है। वो किस नैतिकता के आधार पर कह रहे कि साध्वी का अंत क्या होगा।
आरएसएस ने दी है साध्वी को ट्रेनिंग – डॉ गोविन्द सिंह
कमलनाथ सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने साध्वी का बायोडाटा पेश करते हुए कहा कि आरएसएस ने साध्वी को ट्रेनिंग देकर भेजी है। आरएसएस ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रही महिला को टिकट दिया है। बीजेपी दे रही है आतंकवाद को संरक्षण। तभी कश्मीर में हो रही घटनाएं।