इसे लेकर राजधानी भोपाल में स्थिति मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भारत जोड़ो यात्रा के लिए कंट्रोल रूम भी तैयार कर लिया गया है। इस कंट्रोल रूम की खास बात ये होगी कि, ये देशभर के लोगों के लिए एक खास नंबर भी जारी करेगा, जिसपर कॉल करने पर संबंधित व्यक्ति को भारत जोड़ो यात्रा से लाइव जोड़ दिया जाएगा। यानी देश के किसी भी कौने में रहते हुए शख्स वर्चुअली यात्रा से जुड़ सकेगा।
यह भी पढ़ें- एक विवाह ऐसा भी : यहां 151 बुजुर्ग जोड़ों ने लिए 7 फेरे, झूमकर नाचे नाती – पोते, वीडियो वायरल
20 नवंबर से मध्य प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’
वहीं, दूसरी तरफ कंट्रोल रूम के माध्यम से ही यात्रा की तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें भी ली जा रही हैं। स्पेशल आईटी टीम यात्रा के रूट और लोगों के नामों की मॉनिटरिंग लगातार कर रही है। हर जिले से आए कार्यकर्ताओं को यात्रा का समन्वयक बनाया जा रहा है। कंट्रोल रूम से ही पूरे प्रदेश की यात्रा के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी। वहीं, पीसीसी के सूत्रों से प्राप्त जानकारी है कि, आगामी 20 नवंबर की शाम तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश ले रही है।
इस तरह की जा रही हार्ड हिंदुत्व की तैयारी
अबतक सामने आई जानकारी के अनुसार, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश से गुजरते हुए राहुल गांधी उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। यहां राहुल नर्मदा दर्शन के साथ साथ महासभा को भी संबोधित करेंगे। यहां मां नर्मदा पर बने पुल पर संत महात्माओं के साथ पदयात्रा भी करेंगे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि, इस तरह साफ्ट हिंदुत्व की आइडियोलॉजी रखने वाले राहुल गांधी का मध्य प्रदेश में हार्ड हिंदुत्व कार्ड देखने को मिलेगा।
कांग्रेस की तैयारी
वहीं, सूत्रों का ये भी मानना है कि, कांग्रेस भी समूची यात्रा को मध्य प्रदेश में भगवामय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मौजूदा बैठकों में नर्मदा स्नान से लेकर यात्रा के दौरान हर छोटे बड़े मठ – मंदिरों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो रूट के आसपास पड़ रहे हैं।
यहां 151 बुजुर्ग जोड़ों ने लिए 7 फेरे, झूमकर नाचे नाती – पोते, वीडियो वायरल