पहली बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट दी जाएगी। साथ ही हर कॉपी में एक सेपरेट बारकोड लगा होगा। खास बात ये है कि हर साल बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट मूल कॉपी भरने के बाद सप्लीमेंट्री कॉपी दी जाती थी।, लेकिन इस बार एक्स्ट्रा कॉपी भी नहीं दी जाएगी। बता दें कि वोकेशनल और संस्कृत विषय के लिए 20 पेज की कॉपी दी जाएगी, जबकि गणित विषय के लिए 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी दी जाएगी। जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 10वीं के विद्यार्थियों को 8 पेज और 12वीं के विद्यार्थियों को 12 पेज की कॉपी दी जाएगी। ये भी बता दें कि इ बार होने वाली 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम्स में प्रदेशभर में 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- बजट में एमपी को बड़ी सौगात, हजारों करोड़ से बनेगा खनिज-सीमेंट कॉरिडोर
बारकोड के क्या हैं फायदे ?
आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में बारकोड लगने से कई फायदे होंगे। दरअसल, बोर्ड परीक्षा में कई बार गड़बड़ी सामने आती है। स्टूडेंट के अपनी कॉपी में रोल नंबर और नाम लिखने की वजह से कॉपी चेकिंग के दौरान गड़बड़ी की संभावना रहती है। यही वजह कि इस बार कॉपी के ऊपर बार कोड लगाया जाएगा।