पुलिस पूछताछ में मृतक तुषार माली के दोस्तों ने खुलासा कियाकि सिगरेट तुषार माली के हाथ में होने के कारण उसने छुपाने की कोशिश की। वार्डन के डर के कारण तुषार खिड़की पार कर डक्ट पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसला और वो पलक झपकते ही नीचे जा गिरा।
यह भी पढ़ें- Dussehra 2024 : यहां इष्ट देव मानकर की जाती है रावण और कुंभकरण की पूजा, शांति और खुशहाली का प्रतीक मानते हैं लोग यह है पूरा मामला
राजधानी भोपाल के चेतक ब्रिज स्थित होटल की चौथी मंजिल से गिरकर गुजरात के 18 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। वो अन्य छात्रों के साथ गुजरात के गांधीनगर से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल में स्पोर्ट्स इवेंट्स में शामिल होने आया था। देर रात होटल के कमरे में दोस्तों के साथ मौजूद था। आशंका जताई जा रही थी कि खिड़की से कूदने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ की, जिसमें छात्र की मौत से पर्दा उठा।