महाराष्ट्र में पूर्व सीएम अशोक चव्हाण (Ashok Shankarrao Chavan) ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली। इसके बाद सभी का ध्यान अब मध्यप्रदेश की राजनीति पर है। कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भी कांग्रेस छोड़ने की चर्चा तेजी से है। यह भी कहा जा रहा है कि कमलनाथ अपने बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ और कई कांग्रेस नेताओं के साथ पार्टी छोड़ सकते हैं।
भाजपा में जाने से पहले राय ले रहे कमलनाथ?
पिछले कुछ दिनों से जब मीडिया बार-बार कमलनाथ से भाजपा में जाने पर सवाल कर रही है, लेकिन कमलनाथ इसका खंडन नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार का है, जब मीडिया ने उनसे फिर सवाल किया तो कमलनाथ ने भाजपा में जाने का खंडन नहीं किया। इतना जरूर कहा कि वे अपने साथियों से राय ले रहे हैं। कमलनाथ के इस जवाब के बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलों को बल मिल गया है। यही नहीं शनिवार 17 फरवरी को कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के कई कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया और अब शनिवार को दिल्ली जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कमलनाथ दिल्ली पहुंचकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
वीडी शर्मा ने दिया खुला आमंत्रण
इससे एक दिन पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि जिन लोगों को लगता है कि वह राजनीति में रहकर काम करना चाहते हैं और कांग्रेस द्वारा भगवान राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बहिष्कार से जिन्हें पीड़ा हुई है, उनका भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वीडी शर्मा के इस तरह से खुला आमंत्रण देने के बाद से मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है।
सुमित्रा महाजन ने भी दिया था ऑफर
इससे पहले पूर्व लोकसभा स्पीकर एवं इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने भी कमलनाथ को भाजपा में आने का ऑफर दिया था। सुमित्रा महाजन ने कहा था कि जय श्रीराम बोलो और भाजपा में आ जाओ। इस पर कमलनाथ से मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने टालते हुए कहा कि यह सब छोड़िए, आप लोग क्या कह रहे हैं, यह बताइए।
दिल्ली में भाजपा की बड़ी बैठक
दिल्ली में शनिवार और रविवार को भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। इसमें भाजपा भी कोई बड़े धमाके कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक इसी कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। इस अहम बैठक में भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि रविवार को बैठक के अंतिम दिन कांग्रेस के कई नेता भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।