प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में दल बदल का सिलसिला लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में सिंधिया समर्थक राकेश गुप्ता ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बता दें कि, राकेश गुप्ता शिवपुरी जिले से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे। राकेश गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस का दामन थामा है।
राकेश गुप्ता ने कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद बजरंग बली की जय के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि, आज मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कांग्रेस मेरी जननी है, कांग्रेस ने मुझे नाम और सम्मान दिया। मेरा तन मन वचन कांग्रेस है। बीजेपी में जाने के बाद खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगा था। बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। कांग्रेस जो कहती है, वो करती है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सरकार गिराने की वजह से प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सका।