script5 दिन के लिए बंद हुए भोपाल के प्रमुख रास्ते, 14 जून तक बदला ट्रेफिक | Bhopal traffic changed for Shiv Mahapuran in Karond | Patrika News
भोपाल

5 दिन के लिए बंद हुए भोपाल के प्रमुख रास्ते, 14 जून तक बदला ट्रेफिक

पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम के कारण किया गया डायवर्सन, करोंद में शिवमहापुराण कथा, 10 से 14 जून तक शहर के इन रास्तों पर जाने से बचें

भोपालJun 09, 2023 / 08:35 am

deepak deewan

bhopal_roads.png

पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम के कारण किया गया डायवर्सन

भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल के कई प्रमुख रास्ते 5 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। राजधानी में पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम के कारण यह डायवर्सन किया गया है। पंडित प्रदीप मिश्रा करोंद में शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे जिसके कारण राजधानी का ट्रेफिक 10 जून से 14 जून तक बदला गया है।
करोंद क्षेत्र में पीपुल्स मॉल के पीछे पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के दौरान कथा स्थल पर आने और जाने का मार्ग अलग-अलग रहेगा। इसके रास्तों को भी डायवर्ट किया गया है।

ये बदलाव किया
— सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश गांधी नगर तिराहा से पीपुल्स मॉल और चौपड़ा कला चौराहा से भानपुर होकर पीपुल्स मॉल की ओर प्रतिबंध रहेगा।
— बेस्ट प्राइज तिराहा से भानपुर रोटरी तक के मार्ग पर कथा के दौरान यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। (मीनाल रेसीडेंसी), आयोध्या बायपास से करोंद, गांधीनगर की ओर जाने वाले वाहन भानपुर चौराहा से चौपड़ाकला मार्ग से नए बायपास का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।
— गांधीनगर से आने वाले वाहन अब्बास नगर से मीना चौराहा से लाम्बाखेड़ा बायपास चौराहा होकर नए बायपास मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे ।
— विदिशा से भोपाल की ओर आने वाली बसें चौपड़ा बायपास से कोकता होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक ही जा पाएंगी।
— विदिशा की ओर से आने वाले छोटे वाहन चौपड़ा बायपास से कोकता, पटेल नगर, रत्नागिरी होकर शहर में जा सकेंगे।
— सीहोर से आने वाले वाहन रातीबड़, भदभदा होकर भोपाल शहर या आगे औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम की ओर जा सकेंगे।
— रायसेन से नर्मदापुरम – जबलपुर या इंदौर जाना है तो पटेलनगर, आईएसबीटी होकर मण्डीदीप होते हुए जा सकेंगे। सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश गांधी नगर तिराहा से पीपुल्स मॉल और चौपड़ा कला चौराहा से पीपुल्स मॉल की ओर प्रतिबंध रहेगा।
https://youtu.be/GE_zbarjNG4

Hindi News / Bhopal / 5 दिन के लिए बंद हुए भोपाल के प्रमुख रास्ते, 14 जून तक बदला ट्रेफिक

ट्रेंडिंग वीडियो