भोपाल से कानपुर (bhopal to kanpur) जाने वाले लोगों को झांसी के रास्ते नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही कई घंटों का सफर आसान हो जाएगा। 526 किलोमीटर लंबे फोरलेन हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। इस हाइवे की खासबात यह है कि इसमें अंडरपास और एलीवेटेड पुलों का निर्माण सिक्सलेन स्ट्रक्चर पर होगा, जिससे भविष्य में इसका विस्तार फोरलेन से 6 लेन में करना पड़े तो दूसरा पुल बनाने की जरूरत न पड़े। यह हाईवे लगभग तीन साल में पूरा हो जाएगा।
इसी सप्ताह एनएचएआई छतरपुर यूनिट की टीम ने महोबा से सागर के बीच के एलाइनमेंट फाइनल कर दिया है। महोबा में कंसलटेंट एजेंसी यूआरएस के साथ इस टीम ने कई स्थानों का जायजा भी लिया। गौरतलब है कि एनएचएआई ने अलग-अलग सेक्टरों में बनने वाले इस हाइवे (kanpur bhopal four lane highway) के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। वहीं जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही भी की जा रही है।
यहां शुरू भी हो गया काम
एनएचएआई छतरपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पुरुषोत्तम लाल के मुताबिक कबरई से भोपाल के बीच अलग-अलग सेक्टर में नया हाईवे (bhopal kanpur highway) बनाने के लिए डीपीआर बन गई है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चल रही है। कबरई में बाईपास के सहारे कानपुर के हाईवे को जोड़ा जाएगा। तीन सेक्टर में बनने वाले इस हाईवे के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसी माह बाकी सेक्टर के लिए टेंडर जारी हो जाएंगे। तीन साल में इसका निर्माण पूरा करने का टारगेट है। इस हाइवे के बनने के बाद भोपाल वाले सीधे कानपुर तक फर्राटे से पहुंच सकेंगे।