यहां एशियन अंडर 18 चैंपियनशिप में मिला रजत पदक
चौथी एशियाई अंडर 18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप कुवैत में आयोजित की गई। इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की एथलीट एकता प्रदीप डे ने 2000 मी स्टीपल चेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को रजत पदक दिलाया। मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर, अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान, अजीत पाल गिल, विष्णु कान्त सहाय, सुनील शुक्ल ने एकता को बधाई दी है।