CBSE 12वीं में देशभर में 13वें नंबर पर भोपाल रीजन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई के देशभर के 15 रीजन में 12वीं की परीक्षा में 83.54 प्रतिशत अंकों के साथ भोपाल 13 वें नंबर पर है। जबकि, 10वीं में 91.24 के साथ 12वें स्थान पर आया है।
भोपाल. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई के देशभर के 15 रीजन में 12वीं की परीक्षा में 83.54 प्रतिशत अंकों के साथ भोपाल 13 वें नंबर पर है। जबकि, 10वीं में 91.24 के साथ 12वें स्थान पर आया है।
तनय निगम 12वीं तो प्रकम्य सिद्व व सयाली देशपांडे 10वीं में राजधानी टॉपर
राजधानी में 12वीं में दिल्ली पब्लिक स्कूल के तनय निगम ने ह्यूमैनिटीज में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर सिटी में टॉप किया है। वहीं, तोशिका जैन ने ह्यूमैनिटीज से ही 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए है। जबकि, 10वीं में प्रकम्य सिद्ध बालोट और सयाली देशपांडे 99.4 प्रतिशत लाकर सिटी टॉपर रही हैं। हालांकि,सीबीएसई की ओर से आधिकारिक तौर पर टॉपर्स की सूची जारी नहीं की है। न ही कोई मेरिट लिस्ट जारी की गयी है। सीबीएसई का कहना है कि छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड ने ऐसा किया है।
सफलता का राज फोकस्ड पढ़ाई
टॉपर्स का कहना है कि उनकी सफलता का राज नियमित और फोकस्ड पढ़ाई रही। सभी ने एग्जाम के पहले 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई की। सभी ने हर सब्जेक्ट को पर्याप्त समय दिया और जो टॉपिक टफ लगा, उसकी लिख-लिख कर तैयारी की।
…………………
पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट कमजोर
वजह-लर्निंग गैप और कमजोर राइटिंग स्किल
मप्र में इस बार 10वीं-12वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले कमजोर रहा है। हालांकि, 10वीं के रिजल्ट में ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन 12वीं का रिजल्ट काफी कमजोर है। शिक्षा विशेषज्ञ इसकी बड़ी वजह कोरोना को मान रहे हैं। दो साल बाद स्कूल आकर पढऩे में लर्निंग गैप रहा। बिहेवियर में भी अंतर था। पिछले साल आधे साल ऑफलाइन और आधे साल ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों की राइटिंग स्किल कमजोर हुई। लिखने की स्पीड भी कम रही। इसका असर दिखा। हालांकि, इस साल कुछ सुधार हुआ है।
———-
रिजल्ट एनालिसिस प्रतिशत में
वर्ष 2022
12वीं – 92.7
10वीं – 94
2023
12वीं – 87
10वीं – 93
————
गल्र्स पासिंग प्रतिशत- 90
बॉयज पासिंग प्रतिशत – 84
……………………
भोपाल से 30 हजार स्टूडेंट
इस परीक्षा में भोपाल से 10वीं कक्षा के 18 हजार एवं 12वीं कक्षा के करीब 12 हजार स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि, प्रदेश से डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। 12वीं कक्षा में 1 लाख 6 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वहीं 10वीं की परीक्षा में 42 हजार 600 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
…………………….
ये रहे टॉप परफॉर्मिंग स्कूल
सीबीएसई के परीक्षा परिणामों के अनुसार मप्र में सबसे अच्छा प्रदर्शन जवाहर नवोदय स्कूलों का रहा है। जहां के 97.51 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर केंद्रीय विद्यालय हैं। यहां के कुल 92.51 छात्र पास हुए हैं। इसके बाद निजी स्कूलों का नंबर है। निजी सीबीएसई स्कूलों के कुल 87.95 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसके बाद कुछ उन स्कूलों का नंबर है जो सरकार से मान्यता प्राप्त हैं। इनके कुल 87.17 प्रतिशत छात्र उत्तीण हुए हैं।
………………….
बॉक्स
एमपी बोर्ड का रिजल्ट 15 से 25 मई के बीच
सीबीएसई के रिजल्ट के साथ ही मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियां तेज हो गयी हैं। माशिमं के अनुसार10वीं की कॉपी जांचने का काम 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 12वीं परीक्षा की भी 90 प्रतिशत कॉपियां जांच चुकी हैं। माना जा रहा है कि एमपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 15 से 25 मई घोषित किया जा सकता है। एमपी बोर्ड के रजिस्ट्रार और जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मालवीय का भी कहना है तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
Hindi News / Bhopal / CBSE 12वीं में देशभर में 13वें नंबर पर भोपाल रीजन