भोपाल। वॉशेबल एप्रान पटरी का सीमिेंटेड बेस, साफ-सफाई, सुरक्षा संबंधी कई फीचर्स से लेस हो रहा है भोपाल रेलवे स्टेशन। पर फिलहाल ये सुविधाएं और फीचर्स यहां प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आने वाले यात्रियों के लिए होगी।
ये है खासियत
भोपाल का ये प्लेटफॉर्म इंटरनेशनल टाइल्स और सेफ्टी फीचर्स से लेस हो रहा है। यहां कई सेफ्टी फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। जिसके बाद यहां यात्री दुर्घटनाओं पर लगाम कस सकेगी। वहीं ये ब्लांड फ्रेंडली भी होगा।
* इस प्लेटफॉर्म पर फिसलन से बचाने के लिए नॉन स्टिक्ड टाइल्स का यूज किया जा रहा है।
* दृष्टिहीनों के लिए ब्लाइंड फ्रेंडली टाइल्स लगाए जा रहे हैं।
* ये इंटरनेशनल लेवल पर डिजाइन्ड टाइल्स हैं।
* पटरी से डेढ़ मीटर उभरी टाइल्स ब्लाइंड यात्री को प्लेटफार्म की पटरी वाली सीमा का भान कराएगी।
* जहां यात्री बोगी से उतरते या चढ़ते हैं, वहां नॉन स्किड टाइल्स लगेंगी।
* यात्री फिसलने से बचेंगे।
* प्लेटफार्म और कोच के बीच का गेप भी कम किया जा रहा है। इससे यात्री दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।
* नया वाशेबल एप्रान पटरी का सीमेंटेड बेस होता है। इससे गाड़ी खड़ी होने पर गंदगी को आसानी से साफ किया जा सकता है। वहीं पटरी सुरक्षित रहती है।
* करीब 6 मीटर लंबे वाशेबल एप्रान के लिए रेलवे ने 40 दिन के लिए प्लेटफार्म बंद कर रखा है।
* प्लेटफॉर्म का स्वरूप भी बदला जा रहा है।
* जानकारी के मुताबिक यह काम 10 जनवरी तक पूरा हो जाएगा।
Hindi News / Bhopal / कई सेफ्टी फीचर्स से लेस हो हो रहा है ये रेलवे स्टेशन,नहीं होंगी दुर्घटनाएं