भोपाल। पूर्व कृषि संचालक डीएन शर्मा के घर मंगलवार सुबह लोकायुक्त ने छापेमारी की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शर्मा में आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में विभागीय जांच चल रही हैं। 74 बंगले स्थित घर पर चल रही है। भोपाल में उनके डी 19, 74 बंगला और एम्स के पास साकेत नगर में स्थित एमराल्ड पार्क 116 मकान पर भी लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है।
शर्मा की करीब 5 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। शर्मा के पास से 3 मकान, 3 एकड़ जमीन, 3 लक्जरी कारें मिली हैं। तीनों मकान करोड़ों की कीमत के हैं। इसके अलावा एक डुपलेक्स अयोध्या नगर में, हाउसिंग बोर्ड का मकान एमराल्ड पार्क में और एक एचआईजी हाउस भी मिला है जो कटारा हिल्स में है।
यह भी मिला
– 26 एकड़ जमीन रायसेन में है। – कृषि भूमि ग्राम बागमुगलियां, रापुरियां, और कालिया सोत में मिली हैं – इसके अलावा चार फोर व्हिलर एक बुलेट – चार कंपनियों में इनवेस्टमेंट किया गया पाया गया हैं जिसमें ताज एवीएशन टूर एण्ड ट्रेवल्स, ताज मल्टीकॉन इन्फ्रा डेवलपर्स, गोपाचल इंपोर्ट एवं एक्सपोर्ट और वीजन सेटअप में किया गया है – पांच लाख रुपए नगद मिले हैं – तमाम ज्वेलरी मिली हैं
– कई बैंक अकाउंट और लॉकर भी मिले हैं – अब तक 5 करोड से ज्यादा की संम्पत्ति मिल चुकी है – जिन कंपनियों मेंं इंवेस्टमेंट हैं उसमें कितना इनवेस्टमेंट हैं वह अभी क्लियर होना बाकी है, बैंक लॉकर भी खुलना बाकी है – एमराल्ड पार्क स्थित मकान से दो किलो चांदी – सोना 26 ग्राम, दो लाख कैश – सामान की कीमत लगभग 5 से 6 लाख यह यह मकान 6 माह से खाली था – मकान की कीमत भी लगभग एक करोड़ से अधिक
देखें वीडियो
शहर की खबरें:
Hindi News / Bhopal / भोपालः पूर्व कृषि संचालक के घर छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा