पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंत्री जी ही टीआई के रेट बता रहे हैं। 50 लाख महीने के । मुख्यमंत्री मौन बैठे हैं। चारों तरफ लूट मची है। नदिया खोद डाली, पहाड़ खोद डाल रहे हैं। ये अजब सरकार है। इस लूट को रोके मुख्यमंत्री। इसे अंधेर नगरी और चौपट राजा कहते हैं। इसे रोके मुख्यमंत्री। अवैध उत्खनन के खिलाफ भी आंदोलन होगा।
वहीं, मिलावटखोरी के खिलाफ सरकार की कार्रवाई को शिवराज सिंह चौहान ने साथ दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनहित के कार्यों के लिए हम पूरी ताकत से सरकार का साथ देंगे। मिलावटखोरों के खिलाफ यदि कमलनाथ सरकार अभियान चल रही है तो मैं इस कदम का स्वागत करता हूं। नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ हम बर्दाश्त नहीं कर सकते, लेकिन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होना चाहिए, केवल जांच नहीं।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि POK पर पाकिस्तान ने अनाधिकृत रूप से कब्ज़ा करके रखा है। पूरे देश के साथ हम भी यह मानते हैं कि कश्मीर पूरा का पूरा हमारा है और पीओके भी हमारा होगा।