scriptविदिशा, बीना, झांसी और कानपुर सेंट्रल में रुकेगी एसी स्पेशल ट्रेन | 'Bhopal-Lucknow AC Special' train will run from 3 July | Patrika News
भोपाल

विदिशा, बीना, झांसी और कानपुर सेंट्रल में रुकेगी एसी स्पेशल ट्रेन

अब तक 6 स्पेशल ट्रेनें यूपी के लिए शुरू हुई लखनऊ-भोपाल के बीच तीन……

भोपालJun 28, 2021 / 02:10 pm

Ashtha Awasthi

train_2.jpg

AC Special train

भोपाल। लखनऊ से भोपाल के बीच तीन जुलाई से स्पेशल ट्रेन चलेगी। सभी कोच थर्ड एसी वाले होंगे। प्रति यात्री किराया 1095 रुपए होगा। ठहराव विदिशा, बीना, झांसी और कानपुर सेंट्रल भी होगा। भोपाल से लखनऊ के बीच अभी छह ट्रेनें चल रही हैं। कोरोना के पहले तक गरीबरथ एक्सप्रेस (12593/12594) चलती थी, जिसे बंद कर दिया गया था।

ये है शेड्यूल

05307 लखनऊ-भोपाल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 जुलाई से प्रति शनिवार लखनऊ से रात 10.45 बजे चलकर सुबह 9.10 बजे भोपाल आएगी, वहीं 05308 भोपाल लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पांच जुलाई से प्रति सोमवार भोपाल स्टेशन से रात 12.05 बजे चलकर सुबह 10.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

Indian Railways to Resume Special, Extend Services of Pairs of Trains

प्रयागराज जंक्शन- डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी

रेल प्रशासन द्वारा 04116/04115 प्रयागराज जंक्शन डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस को आगामी सूचना तक रोज चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हाल्ट लेगी। 04116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 11 जुलाई से व 04115 डॉ. आंबेडकर नगर प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस 12 जुलाई से रोज चलेगी।

01820/01819 ललितपुर- बीना- ललितपुर एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा बहाल कर इस ट्रेन को 30 जून से चलाया जाएगा। ये भी चलती रहेंगी। 01407 पुणे लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक, 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक, 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस लखनऊ जंक्शन त्रि-साप्ताहिक, 02108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक 31 अक्टूबर चलती रहेंगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82al0p

Hindi News/ Bhopal / विदिशा, बीना, झांसी और कानपुर सेंट्रल में रुकेगी एसी स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो