scriptlady doctor rape: जयपुर में भोपाल की लेडी डॉक्टर से रेप, आरोपी डॉक्टर ने दोस्त बनकर दिया धोखा | Bhopal lady doctor raped in Jaipur by doctor posing as a friend | Patrika News
भोपाल

lady doctor rape: जयपुर में भोपाल की लेडी डॉक्टर से रेप, आरोपी डॉक्टर ने दोस्त बनकर दिया धोखा

दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी, दोस्त बनने के बाद आरोपी डॉक्टर ने प्रपोज किया और फिर शादी का वादा कर कई बार संबंध बनाए, अब शादी के वादे से मुकरा आरोपी…

भोपालMay 03, 2024 / 06:11 pm

Shailendra Sharma

Bhopal lady doctor raped in Jaipur
भोपाल की रहने वाली एक डॉक्टर से राजस्थान के जयपुर में रेप का मामला सामने आया है। आरोपी भी डॉक्टर है जिसने पहले दोस्ती फिर प्यार के जाल में फंसाकर लेडी डॉक्टर से कई बार शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी से मुकर गया। आरोपी के शादी से इंकार करने के बाद लेडी डॉक्टर ने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

दिल्ली में हुई थी दोनों की पहचान


भोपाल की रहने वाली 27 साल की लेडी डॉक्टर रूचिका (बदला हुआ नाम) ने बताया है कि उसकी पहचान जनवरी 2023 में दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उसकी पहचान डॉ. दर्शन कुमार से हुई थी। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिए थे और फिर उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी। फोन पर बात करते हुए दर्शन ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया और दिसंबर के महीने में मिलने के लिए जयपुर बुलाया।
यह भी पढ़ें

Minor Girl Gangrape : 3 दिन पहले दोस्त बनी नाबालिग से तीन युवकों ने किया गैंगरेप, मरा समझकर बेहोशी की हालत में नदी में फेंका



शादी का वादा कर कई बार बनाए शारीरिक संबंध


पीड़िता रूचिका (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया है कि दर्शन कुमार के बुलाने पर वो जयपुर गई तो वहां दर्शन ने उसे एसएमएस हॉस्पिटल के पास एक घर में ले गया और वहीं पर शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद इसी तरह से कई बार दर्शन ने रूचिका को जयपुर बुलाया और उसके साथ संबंध बनाता रहा। बीते दिनों रूचिका ने दर्शन पर शादी के लिए दबाव बनाया तो वो शादी के वादे से मुकर गया और साफ कहा कि शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसने झूठ बोला था। प्रेमी से मिले धोखे के बाद पीड़िता भोपाल आई और आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भोपाल पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल थाना पुलिस को भेज दी है।
यह भी पढ़ें

Triple Talaq in Train: चलती ट्रेन में पत्नी को दिया तीन तलाक और उतर गया पति, ये है पूरा मामला


Hindi News/ Bhopal / lady doctor rape: जयपुर में भोपाल की लेडी डॉक्टर से रेप, आरोपी डॉक्टर ने दोस्त बनकर दिया धोखा

ट्रेंडिंग वीडियो