scriptबड़ा खुलासा, खूनी ASI की साली ने हत्या के 6 दिन पहले ही IG को किया था मेल | Bhopal double murder new update, ASI sister-in-law send mail 6 days before the murder | Patrika News
भोपाल

बड़ा खुलासा, खूनी ASI की साली ने हत्या के 6 दिन पहले ही IG को किया था मेल

Bhopal Double Murder Case : भोपाल डबल मर्डर मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। खूनी एएसआई की साली ने घटना के 6 दिन पहले बालाघाट के आईजी को पत्र लिखकर योगेश मरावी के खिलाफ शिकायत की थी।

भोपालDec 21, 2024 / 12:24 pm

Avantika Pandey

Bhopal Double Murder
Bhopal Double Murder Case : भोपाल डबल मर्डर मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। खूनी एएसआई(Bhopal Double Murder Case) की साली ने घटना के 6 दिन पहले बालाघाट के आईजी को पत्र लिखकर योगेश मरावी के खिलाफ शिकायत की थी। अपनी शिकायत में अफसर मेघा ने योगेश पर ऑफिस और घर आकर हंगामा करने और धमकी देकर परेशान करने का आरोप लगाया था।
ये भी पढें – एमपी बोर्ड एग्जाम के टाइम टेबल हुए जारी, 25 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षा, देखिए किस दिन कौन सा पेपर

6 दिन पहले अफसर साली ने की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक, जांच में मेघा के मोबाइल से एएसआई के खिलाफ की गई शिकायत की कॉपी मिली है। अफसर मेघा ने 27 नवंबर को बालाघाट के आईजी को अपनी ऑफिशियल ई-मेल आईडी से मेल किया था। इस मेल में मेघा ने लिखा था कि, एएसआई योगेश मरावी ऑफिस और घर आकर लोगों से मेरे बारे में अपमानजनक बातें करता है। बता दें कि 21 नवंबर को भी मेघा ने डायल 100 में योगेश के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस सनसनी फैलाने वाले इस मामले(Bhopal Double Murder Case) की गंभीरता से जांच कर रही है।
ये भी पढें – छुट्टियों पर घर आए सेना के जवान की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप

एक दिन पहले सुसाइड नोट आया था सामने

अपनी पत्नी और साली की हत्या करने वाले एएसआई की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। जानकारी के अनुसार पत्नी विनीता और साली मेघा की हत्या करने के बाद आरोपी एएसआइ योगेश मरावी ग्वालियर में पदस्थ एक एसआइ की भी हत्या करके खुद आत्महत्या करने वाला था। जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर ये तथ्य सामने आए कि आरोपी एएसआई योगेश मरावी(Bhopal Double Murder Case) को अपनी पत्नी पर शक था कि ग्वालियर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर से उसके संबंध है। इसी वजह से विनीता ने योगेश को तलाक देने के लिए पेपर भी तैयार करवा लिए थे।
ये भी पढें – भोपाल में ‘पुष्पा-2’ का क्रेज, सारे शो हाउसफुल

दोनों की शादी को 17 साल हो चुके थे लेकिन कुछ दिन ही योगेश के साथ उसकी पत्नी रही थी और फिर वो अलग हो गई थी। इसी के चलते योगेश ने इस वारदात को अंजाम दिया।

मेघा तलाक देने को उकसाती थी

जानकारी के अनुसार ये सामने आया है कि मेघा विनीता को तलाक देने के लिए कहती थी और मेघा ही विनीता को मंडला जाने से रोकती थी मेघा के भड़काने की वजह से योगेश ने उसकी हत्या की।

जेल में कैद है खूनी एएसआई

बताया जाता है कि आरोपी एएसआइ योगेश मरावी(Bhopal Double Murder Case) मंडला में पदस्थ था और यहीं से उसकी योगेश की पत्नी से पहचान हुई थी। आरोपी ऐशबाग में हत्या करने के बाद मंडला पहुंचा था और इसके बाद सब इंस्पेक्टर की भी हत्या करने जाने वाला था लेकिन मंडला पहुंचते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और भोपाल लाइ। बुधवार को आरोपी को पुलिस घटना स्थल पर लेकर गई, जहां वारदात का रिक्रिएशन किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Hindi News / Bhopal / बड़ा खुलासा, खूनी ASI की साली ने हत्या के 6 दिन पहले ही IG को किया था मेल

ट्रेंडिंग वीडियो