script30 दिसम्बर से शुरु होगा ‘भोजपाल मेला’, वैक्सीनेशन जरूरी, करा सकते हैं फ्री हेल्थ चेकअप | 'Bhojpal Mela' will start from 30 December | Patrika News
भोपाल

30 दिसम्बर से शुरु होगा ‘भोजपाल मेला’, वैक्सीनेशन जरूरी, करा सकते हैं फ्री हेल्थ चेकअप

– भोजपाल महोत्सव मेले में दिखाना होगा वैक्सीन सर्टिफिकेट

भोपालDec 28, 2021 / 01:59 pm

Astha Awasthi

rides-1_1597146064.jpg

Bhojpal Mela

भोपाल। भेल दशहरा मैदान पर 30 दिसम्बर से आयोजित होने वाले भोजपाल महोत्सव मेले का आज भूमिपूजन होगा। मुख्य अतिथि मेला संरक्षक एवं निवर्तमान महापौर आलोक शर्मा और विशिष्ट अतिथि मेला संयोजक विकास वीरानी होंगे। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि विगत 6 वर्षों से मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है।

30 दिसम्बर से 2 फरवरी तक 35 दिन चलने वाले इस मेले में वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर ही प्रवेश मिलेगा। मेला परिसर में कोविड वैक्सीनेशन के साथ ही आरटीपीसीआर जांच की सुविधा होगी। मेले में पत्रिका मीडिया पार्टनर के तौर पर सहभागिता निभा रहा है।

बच्चों को लुभाएंगे झूले, युवाओं को सेल्फी जोन

महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेला परिसर में ग्रामीण परिवेश और ट्रेडिशनल लुक में बनाया जाने वाला भव्य स्वागत द्वार, आकर्षक मंच के साथ ही आने वाले लोगों के लिए ट्रेडिशनल सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र होगा। मेला में प्रतिदिन विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा तरह-तरह के नृत्य-गान सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

हेल्थ चेकअप के साथ मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

मेला परिसर में इनोमित्रा हेल्थकेयर द्वारा इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही हेल्थ चेकअप की सुविधा दी जाएगी। इसमें नोबल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा जनरल चेकअप किया जाएगा। वहीं, डॉक्टर कंसल्टेशन शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

वहीं तथास्तु डेंटल हॉस्पिटल द्वारा डेंटल स्केलिंग व कंसल्टेशन शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक निःशुल्क दिया जाएगा। प्रत्येक शनिवार-रविवार को एएसजी आइ हॉस्पिटल आंखों की निःशुल्क जांच शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक होगी। वरदान स्पीच एंड हियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के डॉक्टर्स शाम 4 बजे से 9 बजे तक जांच करेंगे।

500 दुकानें संचालित होंगी

12 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में विभिन्न प्रकार की करीब 500 दुकानें संचालित होंगी. मेले में कई कंपनियां आकर्षक आफर्स और छूट देती हैं. इसके साथ ही सरकार भी कई करों में छूट दे दे ती है जिसके कारण यहां कई सामान तो बहुत सस्ते मिल जाते हैं. मेले का मुख्य आकर्षण भव्य स्वागत द्वार, सांस्कृतिक मंच, ट्रेडिशनल सेल्फी जोन के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के झूले बच्चों और बड़ों के लिए रोमांचक होंगे.
https://www.dailymotion.com/embed/video/x86m4oq

Hindi News / Bhopal / 30 दिसम्बर से शुरु होगा ‘भोजपाल मेला’, वैक्सीनेशन जरूरी, करा सकते हैं फ्री हेल्थ चेकअप

ट्रेंडिंग वीडियो