script12 एकड़ में लगी 400 दुकानें, शुरू हो गया सस्ते सामानों का सबसे बड़ा मेला | Bhojpal Mahotsav fair starts at Bhel Dussehra ground | Patrika News
भोपाल

12 एकड़ में लगी 400 दुकानें, शुरू हो गया सस्ते सामानों का सबसे बड़ा मेला

उमड़ रही है भारी भीड़, आज सर्कस का पहला शो नि:शुल्क, मेले में जीवंत डायनासोर, डबल डेकर मौत का कुआं

भोपालNov 30, 2022 / 10:05 am

deepak deewan

jt_bhop.png

सर्कस का पहला शो नि:शुल्क

भोपाल. भेल के दशहरा मैदान पर भोजपाल महोत्सव मेला शुरू हो गया है. मेले में मंगलवार को भारी भीड़ देखने को मिली। इस बार मेला नए कलेवर में देखने को मिल रहा है। यहां का मुख्य आकर्षण 220 फीट का मुख्य प्रवेश द्वार है जो ज्योर्तिलिंगों से सजा है। यह मेला सस्ते सामानों के लिए जाना जाता है. इस बार यहां 400 दुकानें लगी हैं. सेल्फी जोन, भव्य सांस्कृतिक मंच के साथ कई प्रदेशों के झूले बच्चों और बड़ों के लिए रोमांचित कर रहे है। इस आयोजन में पत्रिका मीडिया पार्टनर है।
भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से मेले का आयोजन कर रहे हैं। मेले में भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों से पहुंच रहे हैं। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेले में प्रदेश के अलावा बालीवुड कलाकार भी प्रस्तुति देने आएंगे। मेले में इस बार करोड़ों वर्ष पहले विलुप्त हो चुके डायनासोर को जीवंत रूप में दिखाया जाएगा। यह बाड़े में चलने फिरने के साथ ही अन्य गतिविधियां भी करेगा।
ग्रेट जैमिनी सर्कस में अफ्रीकन कलाकार
मेले में पहली बार ग्रेट जैमिनी सर्कस के कलाकार हैरतअंगेज कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। अफ्रीकन कलाकार मनोरंजन कराएंगे। विभिन्न शहरों से चुङ्क्षनदा 10 बैंड होंगे, जो अलग-अलग प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ डबल डेकर मौत का कुआं में करतब दिखाने वाले कलाकार लोगों में रोमांच भरेंगे। आज सर्कस का पहला शो शाम 7:०० बजे निशुल्क होगा।
देश का सबसे बड़ा झूला
मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों एवं बड़ों के लिए अत्याधुनिक रोमांचक झूले होंगे। देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, ब्रेक डांस, एरोप्लेन, मिनी ट्रेन, पिग्गी ट्रेन, कटर पिलर, फ्रीज व्हील, बड़ी नाव, ड्रेगन, टोरा-टोरा, चॉद-तारा, बाउंसी, चाइना बाउंसी, वॉटर वोट, जंपिंग, चकरी, ङ्क्षस्वग ईट, मौत का कुंआ, स्टाइकिंग कार, घोस्ट हाउस और रंग- बिरंगे कई झूले जो बच्चों को लुभाएंगे। स्पीड की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला ट्विस्टर व्हील सहित कई प्रकार के झूले आकर्षक का केंद्र हैं।
लगीं 400 दुकानें
पूरे इलाके में यह मेला सस्ते सामानों के लिए जाना जाता है. इस बार मेला में 400 दुकानें लगी हैं। 12 एकड़ क्षेत्र में फैले मेले की इन दुकानों में सभी प्रकार का सामान बहुत कम दरों पर मिल रहा है.

Hindi News / Bhopal / 12 एकड़ में लगी 400 दुकानें, शुरू हो गया सस्ते सामानों का सबसे बड़ा मेला

ट्रेंडिंग वीडियो