मेले में पहली बार ग्रेट जैमिनी सर्कस के कलाकार हैरतअंगेज कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। अफ्रीकन कलाकार मनोरंजन कराएंगे। विभिन्न शहरों से चुङ्क्षनदा 10 बैंड होंगे, जो अलग-अलग प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ डबल डेकर मौत का कुआं में करतब दिखाने वाले कलाकार लोगों में रोमांच भरेंगे। आज सर्कस का पहला शो शाम 7:०० बजे निशुल्क होगा।
मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों एवं बड़ों के लिए अत्याधुनिक रोमांचक झूले होंगे। देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, ब्रेक डांस, एरोप्लेन, मिनी ट्रेन, पिग्गी ट्रेन, कटर पिलर, फ्रीज व्हील, बड़ी नाव, ड्रेगन, टोरा-टोरा, चॉद-तारा, बाउंसी, चाइना बाउंसी, वॉटर वोट, जंपिंग, चकरी, ङ्क्षस्वग ईट, मौत का कुंआ, स्टाइकिंग कार, घोस्ट हाउस और रंग- बिरंगे कई झूले जो बच्चों को लुभाएंगे। स्पीड की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला ट्विस्टर व्हील सहित कई प्रकार के झूले आकर्षक का केंद्र हैं।
पूरे इलाके में यह मेला सस्ते सामानों के लिए जाना जाता है. इस बार मेला में 400 दुकानें लगी हैं। 12 एकड़ क्षेत्र में फैले मेले की इन दुकानों में सभी प्रकार का सामान बहुत कम दरों पर मिल रहा है.