न्याय नहीं दिला सकता तो आयोग किस काम का मानवाधिकार आयोग में की गई शिकायत के पूरे 41 दिन निकल जाने के बाद भी किसी तरह की राहत नहीं मिलने से नाराज इन पीडि़तों ने आयोग से भी नाराजगी जाहिर की। पीडि़ता नीतिका तिवारी ने आयोग में की गई शिकायत में बताया कि उसने पहला आवेदन 13 अगस्त को दिया था, लेकिन आज तक आयोग की तरफ से उन्हें कोई भी उचित न्याय नही मिला। इस पर आयोग का अधिक सहायता करने में असमर्थता जताना भी घोर निराशाजनक है। तिवारी ने कहा कि यदि आयोग न्याय नही दिला सकता तो ऐसे आयोग का क्या मतलब। पीडि़ता ने आयोग से एक टीम गठित कर जांच कराने व आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
चोरी के आरोप में निकाले गए कर्मचारी को वापस लाने की तैयारी
विवि सूत्रों के अनुसार प्रैक्टिकल फाइल चोरी करने के मामले में विवि से निकाले गए कर्मचारी विकास यादव को एक बार फिर से यहां लाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए एक नोटशीट भी चलाई गई है। सुरक्षा एजेंसी द्वारा डीएमई विभाग में कार्यरत विकास यादव को 05 मई 2018 को विवि से निष्कासित किया गया था।