सवारी लेने के चक्कर में लग जाता है जाम
बस स्टाप नहीं होने से यात्री थोड़ी-थोड़ी दूर पर सड़क पर खड़े रहते हैं। ऐसे में चालकर सवारी लेने कहीं भी गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। शाम के समय यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को जाम लगने से सबसे ज्यादा परेशानी होती है।
बीसीएलएल की पांच बसों का संचालन
बता दें कि टाउनशिप में नगर बस सेवा (बीसीएलएल) की पांच बसों का संचालन किया जाता है। इनमें हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं। बस स्टाप नहीं होने से लोग सड़क पर खड़े रहते हैं।
भेल प्रशासन ने नहीं उठाया कोई कदम
दशकों पुराने बस स्टाप को सुधारने भेल प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाए। जिस कारण बस स्टाप धीरे-धीरे बदहाल हो रहे है। उधर, टाउनशिप के कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं।
टेंडर के साथ दो माह पहले वर्क आर्डर जारी, पर नहीं बनी सड़क
गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 54 स्थित 9बी साकेत नगर में 10 हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। इस वार्ड के रहवासियों की सबसे बड़ी परेशानी कालोनी के अंदर की बदहाल सड़कें हैं। जानकारी के मुताबिक इन सड़कों को को बनाने के लिए करीब दो माह पहले टेंडर के साथ वर्क आर्डर तक जारी हो चुका है, इसके बावजूद यहां की सड़कों का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है, इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। गौरतलब है कि पिछले एक साल से कालोनी की सड़कें बदहाल है। लंबे समय से इन सड़कों को बनाने की लोगों द्वारा मांग की जा रही है।
बीडीए मार्केट में भी अतिक्रमण
बीडीए मार्केट भी अतिक्रमण के चपेट में है। दुकानदारों ने पैसेज एरिया में दुकानें सजा रखी हैं। कई बार कार्रवाई होने के बाद भी दुकानदार कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। यहां आने वाले ग्राहकों को इससे भारी परेशानी हो रही है।
एक साल से कॉलोनी की सड़कें बदहाल हंै। निगम को चुनाव आते ही जनता की याद आ रही है। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।
संतोष शर्मा, स्थानीय रहवासी