scriptबुलेट का है शौक, यूट्यूब में वीडियो देखकर की तैयारी, 47 साल की उम्र में भारत को दिलाया 4 गोल्ड मेडल | bhavna tokekar wins 4 golds in power lifting | Patrika News
भोपाल

बुलेट का है शौक, यूट्यूब में वीडियो देखकर की तैयारी, 47 साल की उम्र में भारत को दिलाया 4 गोल्ड मेडल

भावना टोकेकर मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं।
41 साल की उम्र में उन्होंने वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी।

भोपालJul 21, 2019 / 02:21 pm

Pawan Tiwari

bhavna

बुलेट का है शौक, यूट्यूब में वीडियो देखकर की तैयारी, 47 साल की उम्र में भारत को दिलाया 4 गोल्ड मेडल

भोपाल. मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की जन्मी भावना टोकेकर ने 47 साल की उम्र में मिसाल कायम की है। 41 की उम्र में वेट लिफ्टिंग ट्रेनिंग की शुरुआत करने वाली भावना ने 47 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए 4 गोल्ड मेडल जीते हैं। यह मेडल उन्होंने रूस में आयोजित ‘ओपन एशियन पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप’ में जीते हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बधाई दी है। भावना दो बच्चों की मां हैं। भावना को इस प्रतियोगिता के बारे में इंस्टाग्राम से पता चला था। उसके बाद वो इस प्रतियोगिता में शामिल हुईं थीं।

शिवराज ने बताया शक्ति का अवतार
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- मां का एक और रूप। शक्ति स्वरूप। दो बच्चों की मां, 47 वर्षीय बहन भावना टोकेकर ने रूस में ओपन एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में चार गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है। आप ऐसे ही निरंतर खेलती रहें, और देश का गौरव बढ़ाती रहें, मेरी शुभकामनाएं!
shivraj
41 साल की उम्र में शुरू की ट्रेनिंग
भावना ने प्रोफेशनल वेट लिफ्टिंग की शुरुआत 41 साल की उम्र में की। उन्होंने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए यह ट्रेनिंग शुरू की थी, जिसके बारे में इंडियन एयरफोर्स की बॉडी बिल्डिंग टीम ने उन्हें बताया था। भावना वेट लिफ्टिंग के दौरान घायल नहीं होना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने ट्रेनिंग से पहले इंटरनेट पर वेट लिफ्टिंग के बारे में खूब रिसर्च किया।
bhavna
यूट्यूब पर देखे वीडियो
हाउस वाइफ भावना ने वेट लिफ्टिंग के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया। उन्होंने घर रहकर वेट लिफ्टिंग के बारे में ज्यादा से ज्यादा अर्टिकल्स पढ़ें और उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखें। इसके बाद, उन्होंने 6 वर्षों तक इंडियन एयरफोर्स की बॉडी बिल्डिंग टीम की गाइडेंस में कड़ी मेहनत की। भावना के पति एयरफोर्स में हैं। भावना ने बताया वेटलिफ्टिंग के लिए मेरे परिवार वालों ने खूब सपोर्ट किया। इस सफर में वह सब मेरी ताकत बने। पति भी मेरे साथ ट्रेनिंग करते थे।

Hindi News / Bhopal / बुलेट का है शौक, यूट्यूब में वीडियो देखकर की तैयारी, 47 साल की उम्र में भारत को दिलाया 4 गोल्ड मेडल

ट्रेंडिंग वीडियो