डॉ.खंडेलवाल ने बताया कि, आप जैसे भी इस लाभकारी फली का इस्तेमाल करें, यह आपको लाभ ही पहुंचाएगी। इसका सेवन चाहे सब्जी के रूप में किया जाए या इसे उबालकर इसका रस पिया जाए, दोनो ही तरह से यह आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगा। इसे पानी में अच्छी तरह उबालकर इसका रस पीना भी काफी फायदेमंद रहता है। अगर आपको सांस लेने में दिक्कत है तो भी सहजन का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इसका सूप पीना सेहत के लिए बड़ा लाभकारी होता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-C होता है। विटामिन सी के अलावा ये बीटा कैरोटीन, प्रोटीन और कई प्रकार के लवणों से भरपूर होता है। ये मैगनीज, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फाइबर से भरपूर होते है। ये सभी तत्व शरीर के पूर्ण विकास के लिए बेहद ज़रूरी होते हैं।
सहजन की एक फली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर दो कप पानी लेकर इसे धीमी आंच पर उबलने को रख दें। जब पानी उबलने लगे तो इसमें कटे हुए सहजन डाल दें। आप चाहें तो इसमें सहजन की पत्तियां भी मिला सकते हैं। जब पानी आधा बचे तो सहजन की फलियों के बीच का गूदा निकाल लें और ऊपरी हिस्सा अलग कर लें। इसमें थोड़ा सा नमक और काली मिर्च मिलाकर इसका सेवन करें।
मध्य प्रदेश में इस फली के पेड़ की बड़े पैमान में खेती होती है। यहां आमतौर पर किसी भी जगह इस पेड़ को लगा देखा जा सकता है। यहां के लोग इस फली को बेहद शोख से खाया जाता है। मध्य प्रदेश में लोग इस फली को ड्राई या ग्रेवी या फिर, सूप बनाकर खाया जाता है।