मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की ओर से भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उनके पिता कांतिलाल भूरिया रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। ऐसे में उन्हें लोकसभा क्षेत्र में ज्यादा समय देना पड़ रहा है। इसी के चलते वो संगठन में समय नहीं दे पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे का 19वां दिन, हिंदू पक्ष ने शुरु किया हनुमान चालीसा का पाठ, जाने वजह
पत्र में विक्रांत भूरिया ने लिखा है कि ‘देश इस वक्त लोकतंत्र को बचाने की मुहिम में लगा हुआ है जिसके लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और हम सबके नेता राहुल गांधी पूरी शक्ति के साथ देशभर में दौरे और सभाएं कर रहे हैं। इस वक्त हर लोकसभा सीट जीतना जितना कांग्रेस के लिए जरूरी है। उससे कहीं ज्यादा इस देश के लोकतंत्र के लिए जरूरी है। अब चूंकि मेरे पिता कांतिलाल भूरिया रतलाम-झाबुआ लोकसभा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं, इस कारणवश मुझे अपना अधिकतम समय इस लोकसभा क्षेत्र में देना पड़ रहा है जिसके चलते मैं मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका को पूरे प्रदेश में निभाने में खुद को असहज पा रहा हूं और अपने पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं। आपसे अनुरोध है कि अगर आप किसी और को इस महत्वपूर्ण जवाबदारी के लिए सही समझें तो आप आगे बढ़ें, मैं आपके साथ हूं। संगठन का हित मेरे लिए सर्वोपरि है।’