40 हजार रिश्वत लेते धराया बाबू, अब लॉकर में रखे मिले 45 लाख के जेवरात, कई मकानों, जमीन और होटल का भी मालिक निकला
BDA Babu Bribe Case : भोपाल विकास प्राधिकरण में पिछले महीने 40 हजार रिश्वत लेते पकड़ाए बाबू तारकचंद्र दास की पत्नी के नाम से दर्ज बैंक लॉकर से अब 45 लाख के जेवरात भी बरामद हुए हैं। बता दें कि लोकायुक्त जांच मं अब तक बाबू के शहर के इलाकों में प्लॉट, मकान और होटल के दस्तावेज मिले हैं।
BDA Babu Bribe Case : सरकार के तमाम सख्त दिशा निर्देशों और लोकायुक्त समेत अन्य छापामार टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई के बावजूद मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम ये है कि प्रदेश में हर रोज किसी न किसी सरकारी विभाग का अफसर या कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा रहा है। इस बार मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां बीते दिनों 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए बीडीए के बाबू से संबंधित लॉकर में करीब 45 लाख रूपए की कीमत के जेवरात भी बरामद हुए हैं।
बता दें कि लोकायुक्त पुलिस टीम ने भोपाल विकास प्राधिकरण में रिश्वत लेते हुए पकड़ाए बाबू का लॉकर खोला गया। दरअसल, रिश्वत लेते पकड़ाए जाने के बाद से ही बाबू की संपत्ति ऑडिट कराई जा रही है। इसी के चलते पिछले दिनों उनके निवास की तलाशी ली गई थी। तलाशी में बैंकऑफ़ बरोदा मालवीय नगर शाखा में संचालित लाकर की चाबी मिली। वहीं जब बाबू का लॉकर खुला तो अधिकारी भी दंग रह गए। लॉकर में करीब 45 लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद हुए हैं।
भोपाल विकास प्राधिकरण के बाबू तारकचंद्र दास को करीब एक महीने पहले लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते पकड़ाया था। भ्रष्ट बाबू का बैंक लॉकर को खोला गया है। यह लॉकर मालवीय नगर स्थित बैंक आफ बड़ोदा में था। लॉकर से लोकायुक्त पुलिस को करीब 45 लाख रुपए के जेवरात मिले हैं। पूर्व में बरामद संपत्ति में इसकी रकम भी जोड़ी जाएगी। इससे पहले भोपाल शहर में कई जगह प्लॉट, मकान और होटल के दस्तावेज मिले है। आरोपी टीटी नगर स्थित पंचशील नगर में रहता है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
बताते चलें कि लोकायुक्त पुलिस ने 23 अगस्त को बीडीए के बाबू तारकचंद दास को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के करीब 40 दिन बाद आरोपी के पत्नी के नाम का बैंक लॉकर खोला गया। आरोपी सहायक ग्रेड-1 तारकचंद दास ने रत्नागिरी प्रोजेक्ट में रहने वाले एक व्यक्ति से लीज रिन्यू करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।
Hindi News / Bhopal / 40 हजार रिश्वत लेते धराया बाबू, अब लॉकर में रखे मिले 45 लाख के जेवरात, कई मकानों, जमीन और होटल का भी मालिक निकला