मनमाने तरीके से लो फ्लोर बसों का संचालन करने के मामले में भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड से जुड़े प्राइवेट बस ऑपरेटर दुर्गम्मा, मां एसोसिएट्स व इनक्यूबेट कंपनी पर शासन ने एक करोड़ 90 लाख की पेनाल्टी निकाली है। परिवहन विभाग ने नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि बगैर गजट नोटिफिकेशन ग्रामीण रूट पर 96 बसों का संचालन करने से मध्य प्रदेश परिवहन अधिनियम एक्ट का उल्लंघन हुआ है। बगैर रूट परमिट एवं नोटिफिकेशन के बसों का संचालन करने से प्राइवेट बस ऑपरेटरों पर ये कार्रवाई की जा रही है। बीसीएलएल को 368 बसों का संचालन नियमों से करने की हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ें: छुट्टियों में होगी जोरदार बरसात, 2 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के असर का अलर्ट
इधर हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीसीएलएल 20 अक्टूबर 2023 से शहरी सीमा के बाहर पहले ही 96 बसों का संचालन बंद कर चुका है। 31 दिसंबर के पहले यदि जुर्माना जमा नहीं किया जाता है तो 1 जनवरी से नया परमिट भी जारी नहीं होगा। पत्रिका में खबरों का प्रकाशन कर खुलासा किया था कि किस प्रकार प्राइवेट बस ऑपरेटर अपने हिसाब से बसे चला रहे हैं।
हाईकोर्ट ने क्या कहा था
बीसीएलएल द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बसों का संचालन करने से प्राइवेट बस ऑपरेटरों को खासा नुकसान हो रहा था। इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाकर चैलेंज किया गया था। हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद बीसीएलएल प्रबंधन से कार्रवाई के दस्तावेज मांगे थे। हाई कोर्ट में बीसीएलएल गजट नोटिफिकेशन की कॉपी नहीं दिखा पाया था। दरअसल बीसीएलएल प्रबंधन ने बगैर किसी गजट नोटिफिकेशन के ही ग्रामीण रूट पर बस सेवा का संचालन कर दिया था। अक्टूबर 2023 को जारी आदेश में हाईकोर्ट ने इस संचालन को अवैध करार दे दिया था।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड क्लास के साथ भोपाल में नए साल में एक और बड़ा रेलवे स्टेशन
दुर्गम्मा एवं एपी-
वर्ष 2017 में टेंडर लिया। 250 बस लाना थी लेकिन अभी तक केवल 150 लाए। मां एसोसिएट ने वर्ष 2021 में टेंडर लिया। 300 वाहन लाने थे। अभी तक केवल 100 वाहन ही लाए हैं। इनक्यूबेट हैदराबाद कंपनी ने वर्ष 2021 में टेंडर लिया। 300 सीएनजी बसें लाना थीं। अभी तक केवल 60 लाए हैं।
यात्रियों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा असर:
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड शहरी क्षेत्र में मुख्य रूप से 200 से ज्यादा बसों का संचालन कर रहा है। यदि ऑपरेटर ने जुर्माना नहीं जमा नहीं किया तो 1 जनवरी से बसों का संचालन बंद हो जाएगा जिसके कारण यात्रियों को परेशानी होगी।
यह भी पढ़ें: छुट्टियों का मजा किरकिरा करेगी बरसात! 7 दिनों तक बिगड़े मौसम का अलर्ट
बीसीएलएल के प्रभारी मनोज राठौर के मुताबिक इस मामले में अधिकारियों से चर्चा कर रास्ता निकाला जाएगा। बसों का संचालन सुचारू बनाए रखने प्रयास करेंगे।
ड्राइवरों को नहीं मिल रहे वेतन भत्ते, दिन भर नहीं चली 150 बसें
लो फ्लोर बस चलाने वाले प्राइवेट बस ऑपरेटर दुर्गम्मा, इनक्यूबेट और मां एसोसिएट अपने कर्मचारियों को समय पर वेतनमान और भत्ते नहीं दे रहे हैं। इससे नाराज होकर 150 वाहनों के ड्राइवर और कंडक्टर मंगलवार को वाहनों को डिपो में खड़ा कर हड़ताल पर चले गए। यात्री घंटों बस स्टॉप पर खड़े रहकर बस आने का इंतजार करते रहे लेकिन उनका इंतजार देर शाम तक खत्म नहीं हुआ। आखिर इलेक्ट्रिक ऑटो और ओला उबर टैक्सी की सहायता से लोगों ने अपने घरों तक का सफर तय किया।