आज भोपाल पहुंचे बाबा ने दोपहर में ये भी दावा किया है कि वे चुटकी बजाते ही मप्र सरकार से कुछ भी करवा सकता है। वहीं शासन को लिखे पत्र में आत्मदाह की जगह जल समाधि की बात पर उठाए गए एक सवाल पर उन्होंने ये भी कहा कि वे मिर्ची में जलकर मरे या जल समाधि लें, ये उनके मूड पर है। वे स्वयं तय करेंगे कि उन्हें कैसे समाधि लेनी है।
इधर, जल समाधि की अनुमति दिए जाने के लिए सरकार को लिखे पत्र पर प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के चलते अब मिर्ची बाबा का कहना है कि वे 20 तारीख के बाद भोजन त्याग देंगे और उसके बाद फिर मुहूर्त निकाल के शासन से परमिशन लेकर फिर समाधि लेंगे।
इससे पहले आज सुबह मिर्ची बाबा भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां उनकी सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं पूर्व में जो बातें सामने आ रही थीं उनके अनुसार कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की जीत का दावा करने वाले व उनकी जीत नहीं होने पर आत्मदाह का प्रण लेने वाले मिर्ची बाबा आज कटोरा तालाब में दो बजे जल समाधि लेने वाले हैं।
इससे पहले आज 2.11 बजे समाधि लेने के दावे के बीच सुबह ह बाबा भोजपुर में भगवान शिव मंदिर मे पूजा-अर्चना करने जा रहे हैं। जिसके लिए उनके वकील की ओर से भोपाल कलेक्टर को पत्र भी लिखा गया है। ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके।
बाबा वैराग्यानंद के वकील सैयद माजिद अली की तरफ से शनिवार को भोपाल कलेक्टर को एक आवेदन देकर बताया गया है कि बाबा रविवार सुबह विमान से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
ऐसे समझें मामला…
दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद यानि बाबा बैराग्यानंद ने दिग्विजय सिंह की जीत के लिए साढ़े 5 क्विंटल लाल मिर्च का यज्ञ किया था और कहा था कि अगर दिग्विजय सिंह नहीं जीते तो वह यज्ञ कुण्ड में जीवित समाधि ले लेंगे, लेकिन दिग्विजय बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा से तीन लाख से ज्यादा वोटों से हार गए। वही नतीजों के बाद से ही बाबा अंडर ग्राउंड हो गए है।
इसके बाद में महामंडलेश्वर वैराज्ञानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा पर निरंजनी अखाड़े ने कार्रवाई करते हुए उनसे अखाड़े के महामंडलेश्वर की पदवी को छीन कर हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
वहीं बाबा की प्रतिज्ञा का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर बाबा ट्रेंड करने लगे है और लोगों ने उन्हें खोजना शुरु कर दिया। खास बात तो ये थी कि कुछ यूजर्स ने तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को ही उनका पता करने को कह दिया था।
इससे पहले सुबह मीडिया से चर्चा के दौरान बाबा बैराग्यानंद ने कहा कि मैं समाधि लूंगा… समाधि लूंगा…आज दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर भोपाल के तालाब में समाधि लूंगा।