इस अवसर पर सीएम ने कहा कि इस अभिनव पहल से देश के करीब 40 लाख बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। इससे 70 साल से अधिक का कोई भी बुजुर्ग प्रदेश के किसी भी निजी अस्पताल में 5 लाख का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे। इसके बाद भी इलाज में आवश्यकता पड़ती है तो प्रदेश सरकार ने एयर एंबुलेंस सुविधा शुरू की है।
सीएम ने राजधानी में भरवाए फॉर्म
सीएम ने शास्त्री नगर में 80 साल के भंवरलाल पुरोहित और 74 साल की भंवरीबाई, 82 साल के पंकजा नायर और मालती गुप्ता के फॉर्म भरवाए।
आयुष्मान कार्ड बनवाने का तरीका
- सबसे पहले निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या आयुष्मान केंद्र में जाकर आवेदन करना। यहां पर आपको आवेदन पत्र भरना होगा और आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि भी जमा करनी होगी।
- आपको अपनी पहचान प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) भी साथ में ले जानी होगी।
- आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद, आवेदन को समाप्त करने के लिए अधिकारिकों द्वारा जांच की जाती है। जब आपका आवेदन स्वीकृत होता है, तो आपको आयुष्मान कार्ड मिलता है।
- आयुष्मान कार्ड प्राप्त होने के बाद, आप इसे स्वास्थ्य सुविधाओं का उपयोग करने के लिए उपयुक्त विभागों या स्थानीय चिकित्सा सेवाओं में प्रदर्शित कर सकते हैं।