script5 लाख तक का मुफ्त इलाज, 70 साल उम्र तो, जाने कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड | Ayushman Bharat Yojana know how to get Ayushman card if 70 years old to get free treatment of Rs 5 lakh | Patrika News
भोपाल

5 लाख तक का मुफ्त इलाज, 70 साल उम्र तो, जाने कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Bharat Yojana: मध्य प्रदेश में हर दिन मरीजों को मिल रहा आयुष्मान भारत योजना के तहत 6.5 करोड़ का फ्री इलाज, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, आयुष्मान योजना से प्रदेश के 4 करोड़ 70 लाख नागरिकों को मिलेगा लाभ…

भोपालSep 24, 2024 / 10:09 am

Sanjana Kumar

Ayushman bharat yojana

एमपी में चल रहा है आयुष्मान पखवाड़ा, योजना का लाभ लेने जागरुकता अभियान…

आयुष्मान योजना के मुफ्त इलाज के दायरे में अब शहर के एक लाख बुजुर्ग आ गए हैं। जिन्हें सालाना पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। सोमवार को डॉ. कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 6 साल पूरे होने पर आयुष्मान पखवाड़े का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि अब बुजुर्गों के इलाज का खर्चा सरकार वहन करेगी। आयुष्मान का विस्तार कर इसमें सभी दुर्घटना पीडि़त को शामिल करने का प्रावधान भी है।

4 करोड़ 70 लाख कार्ड बनाए जा चुके

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि योजना के तहत प्रदेश के 1 करोड़ 8 लाख परिवारों के 4 करोड़ 70 लाख नागरिकों को लाभ मिल रहा है। पात्र परिवारों में 99.81 फीसदी का कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। योजना के तहत 7 हजार 200 करोड़ रुपए के 45 लाख उपचार अनुमोदित किए गए हैं।
Ayushman Bharat Yojana

85 फीसदी कार्ड का सत्यापन

आयुष्मान भारत योजना सीईओ डॉ. योगेश भरसात ने बताया कि योजना के तहत रोजाना औसतन 6.5 करोड़ रुपए के चार हजार से अधिक मुफ्त उपचार किए जा रहे हैं। प्रदेश में 85 फीसदी से अधिक पात्र नागरिकों का सत्यापन किया जा चुका है। जिसमें 99 फीसदी आयुष्मान कार्ड को आधार कार्ड से सत्यापित किया गया है।

70 साल से अधिक आयु तो ऐसे बनेगा कार्ड

सबसे पहले आयुष्मान भारत की अधिकारिक वेबसाइट https—//abdm.gov.in/ पर जाएं। यदि आपकी आयु 70 साल से अधिक है तो आपको पीएमजेएवाई कियोस्क पर आधार कार्ड या राशन कार्ड का सत्यापन करके अपनी पहचान प्रमाणित करना अनिवार्य है।
यदि यह करा चुके हैं तो वेबसाइट पर क्या मैं पात्र हूं पर क्लिक करें। एलिजिबल होने पर ही अह्रश्वलाई कर सकते हैं। इसके बाद, कार्यक्रम की आवश्यकताओं के अनुसार आवश्यक पारिवारिक पहचान दस्तावेज जमा करने होंगे। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ई-कार्ड जारी हो जाएगा।

Hindi News/ Bhopal / 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, 70 साल उम्र तो, जाने कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो