आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका लाभ देश का हर व्यक्ति वह चाहे किसी भी धर्म-जाति का हो या सरकारी कर्मचारी हों न हो, चाहे मेजॉरिटी का हो या माइनॉरिटी का इस योजना @ModiSarkarAgain का लाभ हर कोई उठा सकता है।
कुल मिलाकर इसका लाभ हरेक भारतीय #PensionYojna ले सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बस आपका बैंक में खाता होना जरुरी है जो आधार कार्ड @AadharCard से जुड़ा हुआ हो।
ये उठा सकते हैं योजना का लाभ…
इस योजना का लाभ लेने वाले हर व्यक्ति को हर महीने 5,000 रुपए तक मिलेंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojna की जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी @PMModi ने साल 2015 में शुरु की थी।
ऐसे समझें पूरी स्कीम…
18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश करके हर माह 1 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक की पेंशन @AtalPensionYojna पा सकता है। पेंशन 60 साल की उम्र के बाद मिलना शुरू होती है। आज हम बता रहे हैं कि आप कैसे इसमें इन्वेस्ट करके फायदा पा सकते हैं।
– अटल पेंशन स्कीम Atal Pension Scheme खासतौर पर अनओर्गनाइज्ड सेक्टर के इम्प्लॉइज के लिए शुरू की गई। इसमें आप 5 हजार रुपए तक की फिक्स पेंशन @pension पा सकते हैं। पेंशन कितनी मिलेगी, यह इस बार पर डिपेंड करता है कि आपका कॉन्ट्रीब्यूट कितना कर रहे हैं।
यदि आप 18-20 साल की उम्र से ही इन्वेस्टमेंट शुरू कर देते हैं तो आपको काफी छोटी किस्त@investment हर माह देना होगी। वहीं 60 की उम्र पूरी करने पर पेंशन का पूरा बेनिफिट मिलेगा। हालांकि 18 से 40 साल की उम्र तक का कोई भी व्यक्ति इस स्कीम का फायदा उठा सकता है।
इस स्कीम में आप इन्वेस्ट करते हैं टैक्स बचत @TaxBenefit भी कर सकेंगे। आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सीसीडी (1बी) के तहत 50 हजार रुपए तक का डिडक्शन क्लेम @AtalPensionScheme कर सकेंगे। वहीं 80सी के तहत 1.5 लाख का डिडक्शन क्लेम किया जा सकेगा। यदि सब्सक्राइबर की डेथ हो जाती है तो पेंशन उसकी पत्नी को दिए जाने का प्रावधान है।
ये है जरूरी…
इस योजना @AtalPensionYojana का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना ज़रूरी है और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष। अगर आप 18 साल से लेकर 40 साल के बीच इस योजना से जुड़कर हर महीने इस योजना के तहत 210 रुपए निवेश करेंगे, तो 60 साल की उम्र के बाद से आपको सालाना 60000 रुपए सरकार #Modi की ओर से मिलने लगेगा।
यानि हर महीने आपके बैंक खाते में अटल पेंशन योजना के तहत 5000 रुपए की राशि आना शुरु हो जाएगी। सबसे ख़ास बात यह है कि अटल पेंशन योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो टैक्स नहीं देते हैं।
इनके लिए है खास फायदेमंद
अटल पेंशन योजना (APY) खासतौर पर प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। इसकी मदद से उम्र के 60 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचने पर आपको आपके खर्च की चिंता करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आपकी एक नियमित आय होती रहेगी।
ये है खासियत
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि, अगर आपकी असामयिक मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार के पास इस योजना का लाभ लेने का भी प्रावधान रहेगा। इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने पर उसके बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है।
योजना का लाभ ऐसे उठाएं
रिटायर होने के बाद से जीवनभर पेंशन पाने के लिए आपको इस योजना में कुछ सालों तक ही निवेश करना होता है। आपके निवेश के साथ ही सरकार भी इस पेंशन योजना @Modi में अपनी ओर से भी अंशदान देती है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका सिर्फ बैंक खाता होना जरूरी है। इसके अलावा इसमें उस खाते की मान्यता होगी जो, आधार कार्ड से जुड़ा होगा और साथ ही वह टैक्स स्लैब से बाहर हो। इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 साल तक हर महीने नियमित राशि @pension निवेश करना होगा।
जानिये इस स्कीम के फायदे…
– योजना सरकार की और से शुरू की गई है, इसलिए इसकी गारंटी है।
– यह स्कीम योजना धारक की मौत के बाद भी चालू रहती है। डेथ के बाद परिजनों को पेंशन मिलती है।
– पति-पत्नी दोनों की डेथ हो जाए तो यह राशि नॉमिनी को दे दी जाती है।
– इसमें खाता खोलने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है। उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए।
– इसके लिए बैंक में सेविंग अकाउंट होना भी जरूरी है।
– एक व्यक्ति इस स्कीम के तहत केवल एक खाता ही खोल सकता है।
– इस किसी भी सरकारी बैंक में जाकर खोला जा सकता है।
– इसमें पेंशन राशि को कभी भी बदला भी जा सकता है। कैंसर, किडनी, दिल जैसी कोई गंभीर बीमारी है तो इसे 60 साल की उम्र से पहले भी बंद किया जा सकता है।
– आप इसमें मासिक, तिमाही या 6 माह में एक बार की किस्त बंधवा सकते हैं।
गारंटीयुक्त स्कीम…
अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई स्कीम है जिसका प्रबंधन पीएफआरडीए (पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण) करता है।
जितनी जल्दी इस योजना से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा
आप जितनी जल्दी इस योजना से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर कोई आदमी 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे महीने के 210 रूपये देने होंगें और 60 साल के बाद उसे हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगा।
– आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
– न्यूनतम प्रवेश आयु : 18 वर्ष
– अधिकतम प्रवेश आयु : 40 वर्ष
– आपका बैंक में बचत खाता होना चाहिए।
– आप केवल 1 अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं।
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आपका प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट (EPF, PPF, GPF इत्यादि) या NPS खाता पहले से ही है। आप अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं। अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं, तब भी अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं।
कितनी उम्र में कितना करना होगा कॉन्ट्रीब्यूट
(60 साल की उम्र के बाद हर साल 5 हजार रुपए पेंशन चाहते हैं तो इस तरह से करना होगा इन्वेस्ट। आप 1 हजार प्रतिमाह पेंशन वाला प्लान भी चुन सकते हैं। इसमें हर माह सिर्फ 42 रुपए जमा करना होंगे।)
– 18 साल की उम्र से शुरू करते हैं तो हर माह 210 रुपए इन्वेस्ट करना होंगे। 42 साल में कुल 1,05,840 रुपए जमा हो जाएंगे।
– 25 साल की उम्र से शुरू करते हैं तो 376 रुपए हर माह इन्वेस्ट करना होंगे। 35 साल में कुल 1,57,920 रुपए जमा हो जाएंगे।
– 30 साल की उम्र से शुरू करते हैं तो हर माह 577 रुपए जमा करना होंगे। अगले 30 सालों में 2,07,720 रुपए जमा हो जाएंगे।
– 35 साल की उम्र से शुरू करते हैं तो 902 रुपए हर माह जमा करना होंगे। अगले 25 सालों में 2,70,600 रुपए जमा हो जाएंगे।
– 40 साल की उम्र से शुरू करते हैं तो हर माह 1454 रुपए जमा करना होंगे। अगले 20 साल में 3,48,960 रुपए जमा हो जाएंगे।
– सबसे खास बात ये है कि 18 साल से जो व्यक्ति इन्वेस्टमेंट शुरू करेगा वह 1 लाख 5 हजार 840 रुपए जमा करने पर भी 5 हजार
रुपए के स्लैब में होगा। वहीं जो व्यक्ति 40 साल से शुरू करेगा वह कुल 3 लाख 48 हजार 960 रुपए जमा करेगा और 5 हजार के
स्लैब में ही होगा। यानी 40 की उम्र में शुरू करने पर व्यक्ति को 2,43,120 रुपए ज्यादा जमा करना होंगे। जबकि 60 के बाद बेनिफिट एक जैसा ही होगा। इसलिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी इन्वेस्टमेंट करना सही होता है।
– आप हर महीने 210 रुपए का निवेश कर सकते हैं। 18 साल की उम्र से शुरू करने पर यह इन्वेस्टमेंट अगले 42 सालों तक चलेगा।
– आप 1454 रुपए प्रति माह भी 20 सालों तक जमा कर सकते हैं।