इस बार अगस्त के महीने में आसमान में कई खगोलीय घटनाएं होने वाली हैं। इन घटनाओं पर दुनियाभर के वैज्ञानिकों के साथ ही इन घटनाओं में रुचि दिखाने वाले लोगों की नजरें इन पर टिकी हुई हैं। खगोलविद कहते हैं कि ऐसे खूबसूरत नजारें बरसों में एक बार ही नजर आते हैं। इस महीने में जहां आपको ब्लू मून देखने को मिलेगा। वहीं शनि ग्रह के छल्ले भी दिखाई देंगे। शनि ग्रह को खूबसूरत दिखाने वाले ये छल्ले हमारी पृथ्वी से आसानी से देखे जा सकेंगे। ऐसे में स्काई वॉचर्स के लिए अगस्त का यह आधा महीना बेहद खास रहने वाला है।
18 अगस्त को No Shadow Day
आपको बता दें कि 18 अगस्त को दुनिया में नो शैडो डे मनाया जाएगा। दरअसल इस दिन परछाई नहीं बनेगी। 18 अगस्त के दिन सूरज धरती के ठीक ऊपर होगा और कई देशों में लोगों को किसी की भी परछाई दिखाई नहीं देगी। इस दिन सूर्य पृथ्वी के लंबवत स्थिति में होता है। ऐसे में बनने वाली परछाई वस्तु के ठीक नीचे बनती है और वह दिखाई नहीं देती। इसीलिए इस दिन को नो शैडो डे कहते हैं।
ये भी पढ़ें: Health News: स्वाद-स्वाद में रोज खा रहे हैं मोमोज, जानें कैसे आंतों और ब्रेन को कर देता है ब्लॉक
अगस्त का महीना सूर्य और शनि के दुर्लभ संयोग का साक्षी बनने वाला है। इस माह 27 अगस्त को शनि ग्रह, सूर्य की विपरीत दिशा में और पृथ्वी के बिल्कुल नजदीक होगा। इस दौरान पृथ्वी से शनि के छल्ले (रिंग) को देख सकेंगे। लोग सालों में होने वाली इस दुर्लभ घटना के साक्षी बन सकेंगे।