scriptAstronomical Events in the Sky: अगस्त के 15 दिन में आसमान में दिखेंगे अद्भुत नजारे, नीले चांद और शनि के छल्लों के साक्षी बनेंगे आप | astronomical Events in August Mondh blue moon and saturn close to the earth know when will be held no shadow day mp ka jantar mantar | Patrika News
भोपाल

Astronomical Events in the Sky: अगस्त के 15 दिन में आसमान में दिखेंगे अद्भुत नजारे, नीले चांद और शनि के छल्लों के साक्षी बनेंगे आप

दरअसल अगस्त महीने के आखिरी 12 दिनों में आपको आसमान में कुछ अद्भुत नजारे देख सकते हैं। ये नजारे हैरान करने वाले रहेंगे। किस तारीख को क्या होगा, जानने के लिए जरूर पढ़ें यह खबर जो आपके लिए हैं खास…

भोपालAug 14, 2023 / 01:12 pm

Sanjana Kumar

blue_moon_in_the_sky_why_it_is_blue.jpg

अगस्त महीने के आज 14 दिन पूरे हो चुके हैं। वहीं आने वाले दिन हर किसी के लिए खास होने वाले हैं। अगर आप भी खगोलीय घटनाओं को देखने का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल अगस्त महीने के आखिरी 12 दिनों में आपको आसमान में कुछ अद्भुत नजारे देख सकते हैं। ये नजारे हैरान करने वाले रहेंगे। किस तारीख को क्या होगा, जानने के लिए जरूर पढ़ें यह खबर जो आपके लिए हैं खास…

इस बार अगस्त के महीने में आसमान में कई खगोलीय घटनाएं होने वाली हैं। इन घटनाओं पर दुनियाभर के वैज्ञानिकों के साथ ही इन घटनाओं में रुचि दिखाने वाले लोगों की नजरें इन पर टिकी हुई हैं। खगोलविद कहते हैं कि ऐसे खूबसूरत नजारें बरसों में एक बार ही नजर आते हैं। इस महीने में जहां आपको ब्लू मून देखने को मिलेगा। वहीं शनि ग्रह के छल्ले भी दिखाई देंगे। शनि ग्रह को खूबसूरत दिखाने वाले ये छल्ले हमारी पृथ्वी से आसानी से देखे जा सकेंगे। ऐसे में स्काई वॉचर्स के लिए अगस्त का यह आधा महीना बेहद खास रहने वाला है।

18 अगस्त को No Shadow Day

आपको बता दें कि 18 अगस्त को दुनिया में नो शैडो डे मनाया जाएगा। दरअसल इस दिन परछाई नहीं बनेगी। 18 अगस्त के दिन सूरज धरती के ठीक ऊपर होगा और कई देशों में लोगों को किसी की भी परछाई दिखाई नहीं देगी। इस दिन सूर्य पृथ्वी के लंबवत स्थिति में होता है। ऐसे में बनने वाली परछाई वस्तु के ठीक नीचे बनती है और वह दिखाई नहीं देती। इसीलिए इस दिन को नो शैडो डे कहते हैं।

saturn_ring_saturn_will_come_close_to_earth_on_this_day_aap_bhi_dekh_sakenge_shani_ke_chhalle.jpg
पृथ्वी से आसानी से दिखेंगे शनि के छल्ले 

अगस्त का महीना सूर्य और शनि के दुर्लभ संयोग का साक्षी बनने वाला है। इस माह 27 अगस्त को शनि ग्रह, सूर्य की विपरीत दिशा में और पृथ्वी के बिल्कुल नजदीक होगा। इस दौरान पृथ्वी से शनि के छल्ले (रिंग) को देख सकेंगे। लोग सालों में होने वाली इस दुर्लभ घटना के साक्षी बन सकेंगे।

बिना किसी उपकरण के नजर आएंगे नजारे

नासा के मुताबिक खास बात यह है कि इनमें से कई खगोलीय घटनाएं बिना किसी उपकरण के आसमान में देखी जा सकेंगी।

ये भी पढ़ें: OMG 2 : विरोध के बावजूद दौड़ पड़ी OMG 2 की गाड़ी, अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद

Hindi News / Bhopal / Astronomical Events in the Sky: अगस्त के 15 दिन में आसमान में दिखेंगे अद्भुत नजारे, नीले चांद और शनि के छल्लों के साक्षी बनेंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो