scriptAssembly Election MP: कांग्रेस पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का तंज, ‘कांग्रेसी इच्छाधारी हिंदू’ – Watch Video | Assembly Election in MP: Home Minister Narottam Mishra tont at Congress said Congress Neta Ichchhadhari Hindu Hain and told about Sahara Refund Portal for Sahara Investers to get refund | Patrika News
भोपाल

Assembly Election MP: कांग्रेस पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का तंज, ‘कांग्रेसी इच्छाधारी हिंदू’ – Watch Video

अब कांग्रेस रामकथा कराने की तैयारी में है। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘कांग्रेस नेता इच्छाधारी हिंदू हैं।’ जानिए और क्या बोले गृहमंत्री…

भोपालAug 04, 2023 / 03:12 pm

Sanjana Kumar

home_minister_narottam_mishra_tont_at_congress_mp_and_kamalnath_and_told_about_sahara_refund_portal.jpg

मप्र में यह साल चुनावी साल है। साल के अंत में यहां विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में प्रमुख पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच प्रमुख पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अपने-अपने स्तर पर सभी आमजन को लुभाने में लगे हैं। वहीं इस बार कांग्रेस ने धार्मिक गतिविधियों के सहारे वोट का गणित बिठाने की कोशिश शुरू की है। कांग्रेस के प्रचार-प्रसार में हनुमान जी के पोस्टर और उनके प्रतीक चिह्नों का प्रयोग किया जा रहा है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जब भी यहां पहुंचे उन्होंने पूजा-अर्चना की। अब छिंदवाड़ा में कमलनाथ रामकथा करा रहे हैं। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज किया है, ‘कांग्रेस नेता इच्छाधारी हिंदू हैं।’ जानिए और क्या बोले गृहमंत्री…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n08a4

गृहमंत्री ने कहा, ‘जैसे ही चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस के नेता हिंदू बनने लगते हैं। ये चुनावी हिंदू हैं, ये इच्छाधारी हिंदू हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘पिछले चार साल में उन्होंने कथा क्यों नहीं कराई। बीजेपी तो बरसों से कथा करवाती आई है। ये कथा की बात, मंदिर-मस्जिद इन्हें चुनाव में ही याद आते हैं, चुनाव समाप्त तो सब समाप्त।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n08yz

कांग्रेस पर साधा निशाना भी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर समाज में विभाजन करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। दरअसल कमलनाथ ने हाल ही में एससी और एसटी वर्ग की कमेटी गठित की है। इस मामले में जब गृहमंत्री से सवाल किया गया, तो उन्होंने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 महीने सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने एससी और एसटी वर्ग के हित में कोई भी कदम नहीं उठाया है। अब चुनाव आते ही समाज में विभाजन पैदा करने के लिए कमलनाथ जी जाति के आधार पर कमेटियां गठित करने का काम कर रहे हैं।

सहारा में डूबे रुपए लौटाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सहारा की 4 समितियों में डूबे रुपए लोगों को वापस लौटाने के लिए भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि डूबे रुपए लोगों को लौटाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। आज सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए इन्वेस्टर्स को उनकी राशि वापस लौटाई जा रही है।

Hindi News / Bhopal / Assembly Election MP: कांग्रेस पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का तंज, ‘कांग्रेसी इच्छाधारी हिंदू’ – Watch Video

ट्रेंडिंग वीडियो