गृहमंत्री ने कहा, ‘जैसे ही चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस के नेता हिंदू बनने लगते हैं। ये चुनावी हिंदू हैं, ये इच्छाधारी हिंदू हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘पिछले चार साल में उन्होंने कथा क्यों नहीं कराई। बीजेपी तो बरसों से कथा करवाती आई है। ये कथा की बात, मंदिर-मस्जिद इन्हें चुनाव में ही याद आते हैं, चुनाव समाप्त तो सब समाप्त।’
कांग्रेस पर साधा निशाना भी
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर समाज में विभाजन करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। दरअसल कमलनाथ ने हाल ही में एससी और एसटी वर्ग की कमेटी गठित की है। इस मामले में जब गृहमंत्री से सवाल किया गया, तो उन्होंने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 महीने सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने एससी और एसटी वर्ग के हित में कोई भी कदम नहीं उठाया है। अब चुनाव आते ही समाज में विभाजन पैदा करने के लिए कमलनाथ जी जाति के आधार पर कमेटियां गठित करने का काम कर रहे हैं।
सहारा में डूबे रुपए लौटाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सहारा की 4 समितियों में डूबे रुपए लोगों को वापस लौटाने के लिए भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि डूबे रुपए लोगों को लौटाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। आज सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए इन्वेस्टर्स को उनकी राशि वापस लौटाई जा रही है।