आपको बता दें कि, एक दिन पहले यानी बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी दौरे के दौरान मंच पर सख्त एक्शन लेते हुए निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के निर्देश दे दिए थे। सीएम को उनके खिलाफ प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने की शिकायत मिली थी। सामान्य प्रशासन विभाग ने तरुण भटनागर को निवाड़ी से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ कर दिया गया है। वहीं, उनके स्थान पर डिंडोरी के अपर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को निवाड़ी कलेक्टर पद का प्रभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : 500 किलो विस्फोटक पदार्थ पकड़ाया, एक आरोपी भी धराया 2 हुए फरार
कलेक्टर को हटाने के बाद इन्हें सौंपा गया था प्रभार
ये भी बता दें कि, इससे पहले टीकमगढ़ में जिला पंचायत सीईओ आईएएस सिद्धार्थ जैन को निवाड़ी कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया था। लेकिन आज से इस जिम्मेदारी को डिंडोरी के अपर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को सौंप दिया गया है। आपको बता दें कि, अरुण कुमार विश्वकर्मा वर्ष 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं।
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन के तारों पर चलने लगा युवक, फिर जो हुआ कर देगा हैरान, कमजोर दिल वाले वीडियो न देखें
इस गौशाला में मृत गायों के शव खा रही हैं जिंदा गाय, भूख की इंतेहा कया होगी, वीडियो वायरल