ये भी पढ़ें- बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे सांसद प्रज्ञा ठाकुर के लापता होने के पोस्टर
भोपाल सांसद को ढूंढकर लाओ, 10 हजार इनाम पाओ- रवि सक्सेना
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और वरिष्ठ प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कोरोना महामारी के गहन संकट के समय नदारद, लापता भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को ढूंढकर लाने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस विकट स्थिति में सांसद प्रज्ञा ठाकुर भोपाल की जनता को छोड़कर न जाने कहां नदारद हैं। ये भोपालवासियों के लिए अत्यंत दुःख और दुर्भाग्य की बात है कि जब दवाइयों, इंजेक्शन्स, वेन्टीलेटर्स,बेड्स और समुचित इलाज़ के अभाव में हजारों कोरोना पीड़ित दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, अपनी जान गंवा रहे हैं ऐसे संकट के समय में सांसद महोदया किस कंदरा में अंतर ध्यान में हैं ये जांच का विषय है। कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने आगे कहा है कि पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के समय सांसद महोदया इसी तरह अंतर्ध्यान हो गयीं थी तब भी मैंने ढूंढ़कर लाने वाले को 5000 रुपये देने की घोषणा की थी तब उनके तथाकथित सांसद प्रतिनिधि ने एक फोटो डालकर उनके बीमार होने की सूचना दी थी किंतु इस बार तो लगातार मीडिया और जनता द्वारा सांसद जी के लापता होने का प्रश्न उठाने के बावजूद कोई भी उनके अंतर्ध्यान होने के विषय में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है ।
ये भी पढ़ें- महज 10 लोगों की मौजूदगी में लिए सात फेरे, SP ने भेजा डिनर का निमंत्रण
NSUI की मेडिकल विंग ने भी छपवाए थे पोस्टर
बता दें कि कुछ दिन पहले भी भोपाल में बीजेपी दफ्तर सहित कई स्थानों पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लापता होने के पोस्टर लगे हुए थे जो कि चर्चा का विषय बने थे। पोस्टर्स पर लिखा था कि कोरोना महामारी में भोपाल की व्यवस्था हो गई ध्वस्त, जनता ने जिन को चुना है सांसद वह अपनी मस्ती में हैं मस्त। इतना ही नहीं पोस्टर पर लापता सांसद को खोज कर लाने वाले को उचित इनाम दिए जाने की घोषणा भी की गई थी। ये पोस्टर्स कांग्रेस के ही छात्र संगठन एनएसयूआई की मेडिकल विंग की ओर से छपवाए गए थे।
देखें वीडियो- ऑक्सीजन खत्म होने से मरीजों की मौत