scriptAnju-Nasrullah Love Story: पाकिस्तान में 365 दिन की कैद में Anju, पति अरविंद ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे | Anju-Nasrullah Love Story: Anju, husband Arvind made many shocking revelations in 365 days of imprisonment in Pakistan | Patrika News
भोपाल

Anju-Nasrullah Love Story: पाकिस्तान में 365 दिन की कैद में Anju, पति अरविंद ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Anju-Nasrullah Love Story: इस बीच अंजू के पति का बड़ा बयान सामने आया है, जिसके बाद पाकिस्तान कई सवालों में घिरा है। यहां जानें आखिर अंजू के पति ने किस बात का किया है खुलासा…ऐसे में सवाल कई हैं…पर जवाब फिलहाल नामुमकिन..

भोपालAug 09, 2023 / 01:44 pm

Sanjana Kumar

anju_nasrullah_love_story_anju_in_pakisthan_indian_woman_anju_in_pakistan.jpg

Anju-Nasrullah Love Story: पिछले 10 दिन से पाकिस्तानी मीडिया से मिल रही भारत की अंजू की तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि अंजू वहां बेहद खुश है। किसी पिक में अंजू खाना खाते हुए नजर आ रही है, तो कहीं बुर्का पहने, कभी निकाह के जोड़े में, तो कभी नसरुल्लाह के साथ घूमती नजर आती है। लेकिन इस बीच अंजू के पति का बड़ा बयान सामने आया है, जिसके बाद पाकिस्तान कई सवालों में घिरा है। यहां जानें आखिर अंजू के पति ने किस बात का किया है खुलासा…

क्या हकीकत में पाकिस्तान में कैद हो चुकी है अंजू…?

अंजू के पति का खुलासा अंजू के पति अरविंद ने अंजू को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अरविंद का कहना है कि जब अंजू पाकिस्तान गई तो, कई दिनों तक उससे चैट करती रही, यहां तक कि तीन-चार दिन पहले तक भी वो चोरी-छिपे उसे मैसेज कर रही थी। डर के मारे वो तुरंत अपने मैसेज डिलीट कर देती थी, लेकिन अब न तो वो कोई मैसेज कर रही है और न ही कोई फोन। खुद अरविंद को भी अब यह लग रहा है कि शायद अंजू किसी दबाव में है या फिर कोई उस पर हर पल नजर रखे हुए है। अरविंद का कहना यह तक है कि हो सकता है कि अंजू से उसका फोन छीन लिया गया हो।

अरविंद के इन खुलासों के बाद पाकिस्तान पर शक और गहराता है। क्या वाकई वहां अंजू उतनी ही खुश है कि अब तक जो सामने आया उसके मुताबिक पाकिस्तान में अंजू का दिल से स्वागत किया गया है। उसे महंगे-महंगे गिफ्ट्स दिए जा रहे हैं, लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर अंजू इन सभी मामलों में खुद कुछ क्यों नहीं कह रही? अंजू की केवल तस्वीरें ही मीडिया में सामने आ रही हैं, लेकिन अंजू खुद मीडिया के सामने नहीं आ रही, ऐसा क्यों?

सवाल यह भी कि इतनी जल्दी एक साल का वीजा?

अंजू और नसरुल्लाह का मामला अगर सिर्फ उनकी लव स्टोरी का ही होता, तो फिर पाकिस्तान की सरकार की अंजू के केस में इतनी दिलचस्पी शक बढ़ाती है। क्यों पाकिस्तानी सरकार अंजू को अपने देश में रखना चाह रही है? भारत से गए किसी भी शख्स के लिए पाकिस्तान में वीजा लेना आसान नहीं होता। किसी को भी वीजा के लिए कई बार नहीं बल्कि बहुत बार ट्राई करना होता है, तब जाकर वीजा मिल पाता है। लेकिन अंजू के केस पर नजर डालें, तो अंजू के केस में पहले एक महीने का वीजा था, जिसे तुरंत बढ़ाकर 2 महीने का कर दिया गया। एक वीक में दो महीने का वीजा तो किया ही, फिर तीन दिन में ही उस वीजा को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर इस लव स्टोरी गर्ल पर पाकिस्तान इतना मेहरबान क्यों? नसरुल्लाह ही दे रहा है बयान जब से अंजू पाकिस्तान गई है उसके बिहाफ पर नसरुल्लाह के बयान ही सामने आ रहे हैं। फिर बात चाहे वीजा की हो या निकाह की, हर बात पर नसरुल्लाह के ही बयान अब तक मीडिया में आए हैं। यहां तक कि भारत में अंजू के बच्चों को लेकर भी नसरुल्लाह ने ही बात की। ऐसे में अरविंद के खुलासे ने पाकिस्तान को शक के घेरे में ला दिया है। सवाल कई हैं…पर जवाब फिलहाल नामुमकिन..

Hindi News / Bhopal / Anju-Nasrullah Love Story: पाकिस्तान में 365 दिन की कैद में Anju, पति अरविंद ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो