scriptअनिरुद्धाचार्य महाराज से लड़की ने पूछ लिया मोटा होने का राज, फिर गुरूजी ने दिया ये जवाब | Aniruddhacharya Ji Maharaj You will become fat by drinking this yellow drink girl told secret | Patrika News
भोपाल

अनिरुद्धाचार्य महाराज से लड़की ने पूछ लिया मोटा होने का राज, फिर गुरूजी ने दिया ये जवाब

Aniruddhacharya Ji Maharaj: अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उनसे एक लड़की मोटा होने का राज पूछ रही है।

भोपालOct 22, 2024 / 08:48 pm

Himanshu Singh

Aniruddhacharya Ji Maharaj viral video
Aniruddhacharya Ji Maharaj: आजकल मोटा होने के लिए दुबले-पतले लोग काफी परेशान रहते हैं। किसी का वजन खाना खाने से भी नहीं बढ़ता तो किसी का जिम और एक्सरसाइज करने से। ऐसा ही मोटे लोगों के साथ भी है। लोग वजन घटाने के लिए कई बार जिम, एक्सरसाइज और खाना तक छोड़ देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें की एक लड़की ने मोटा होने के लिए ऐसा खुलासा किया है। जिसे देख-सुन सब हैरान हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो


अनिरुद्धाचार्य जी महाराज से एक लड़की ने सवाल पूछा कि गुरुजी से मुझे आपसे ये पूछना था कि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो कम खाते हैं वह मोटे हो जाते हैं। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो बहुत खाते हैं फिर भी मोटे नहीं होते। जैसे की मैं, क्यों मोटी नहीं हो रही हूं। इसका जवाब देते हुए अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने कहा कि तो आप बहुत खाती हो, अच्छा है मोटा नहीं होना चाहिए। जिसपर लड़की ने कहा कि मुझे मोटी होना, सब मुझे कहते हैं कि मुझे मोटा होना है, कहते हैं कि एक बोतलतेल पी लो तो मोटी हो जाओगी । इसपर महाराज जी ने आगे कहा कि कौन-सा तेल पीती हो मिट्टी का तेल? लड़की ने जवाब दिया कि सरसों का। अनिरुद्धाचार्य ने जवाब दिया कि आपको मोटा नहीं होना, मोटे लोग परेशान हैं रो रहे हैं बेचारे। तुम ठीक हो सही। विवाह के बाद मोटी हो ही जाओगी।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई बार अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।

ये भी पढ़ें – href="https://www.patrika.com/bhopal-news/mp-by-election-2024-shivraj-singh-chouhan-son-will-be-candidate-from-budhni-seat-photo-created-stir-19072172" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/bhopal-news/mp-by-election-2024-shivraj-singh-chouhan-son-will-be-candidate-from-budhni-seat-photo-created-stir-19072172" target="_blank" rel="noopener">बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान के बेटे होंगे उम्मीदवार! इस फोटो से तेज हुई हलचल

कौन हैं अनिरुद्धाचार्य महाराज (Kaun Hain Aniruddhacharya Ji Maharaj )


अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का जन्म जबलपुर के रिंवझा में 28 सितंबर 1989 को हुआ था। साल 2006 में वह पढ़ाई करने के लिए वृंदावन आ गए थे। वह शुरुआत से ही अध्यात्म में रूचि रखते थे। इन दिनों सोशल मीडिया पर आए दिन उनके वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / अनिरुद्धाचार्य महाराज से लड़की ने पूछ लिया मोटा होने का राज, फिर गुरूजी ने दिया ये जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो