अमृत भारत स्टेशन योजना में मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 8 अगस्त को वर्चुअल कार्यक्रम में इन रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की आधारशिला रखेंगे। मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों को इसके लिए चुना गया है। इस योजना के जरिए पुरानी और परंपरागत व्यवस्थाओं वाले रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप दे दिया जाएगा।
इसमें भोपाल रेल मंडल के 17 स्टेशन भी शामिल हैं। इनमें भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, बनापुरा, खिरकिया, हरदा, बीना, सांची, गंजबासौदा, विदिशा, अशोकनगर, गुना, रुठियाई, शाजापुर, ब्यावरा-राजगढ़, शिवपुरी, स्टेशनों को शामिल किया गया है। जबकि 80 रेलवे स्टेशनों में ग्वालियर, हरदा, हरपालपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर आदि स्टेसनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। वहीं बैतूल जिले के बैतूल, आमला, मुलताई और घोड़ाडोंगरी स्टेशनों को भी शामिल करने पर खुशी का माहौल है।
क्या है यह योजना
इस योजना में रेलवे स्टेशन तक पैसेंजर्स की पहुंच हो। सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हाल, शौचालय, जरूरत के मुताबिक लिफ्ट या एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं शुरू करने के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और उसे लागू करना शामिल है। हर स्टेशन पर जरूरत के अनुसार ध्यान में रखते हुए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, एक्जीक्यूटिव लांज, व्यावसायिक मीटिंग के लिए स्थान, भूमि निर्माण, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली आदि चीजें शामिल हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना में भारतीय रेलवे में 1309 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए चुना गया है। इसमें मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने किया रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का शुभारंभ, कहा- यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
जबलपुर भी बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर जबलपुर रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी है। इसका भी नाम बदला जाएगा। इसकी बिल्डिंग 300 करोड़ की लागत से बनने जा रही है। जबलपुर के सांसद राकेश सिंह कह चुके हैं कि जबलपुर एयरपोर्ट की बिल्डिंग 275 करोड़ की लागत से बनी है, उससे कहीं आगे बढ़कर जबलपुर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को 300 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस बिल्डिंग में जबलपुर के भेड़ाघाट की मार्बल रॉक का प्रदर्शन भी किया जाएगा।