scriptविरोध के बीच ‘पठान’ फिल्म देखने वालों में दिख रही दीवानगी, सभी शो हुए हाउसफुल | Amidst protests craze among people watch film Pathan all shows ful | Patrika News
भोपाल

विरोध के बीच ‘पठान’ फिल्म देखने वालों में दिख रही दीवानगी, सभी शो हुए हाउसफुल

एक तरफ जहां ‘पठान’ रिलीज से पहले और अब रिलीज के बाद भी विवादों में घिरी हुई है तो वहीं, दूसरी तरफ इस फिल्म को देखने वालों में भी खासा दीवानगी देखी जा रही है।

भोपालJan 25, 2023 / 03:25 pm

Faiz

News

विरोध के बीच ‘पठान’ फिल्म देखने वालों में दिख रही दीवानगी, सभी शो हुए हाउसफुल

एक तरफ जहां अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले और अब रिलीज के बाद भी विवादों में घिरी हुई है तो वहीं, दूसरी तरफ इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में खासा दीवानगी भी नजर आ रही है। आपको बता दें कि, बुधवार की सुबह से ही राजधानी भोपाल समेत देशभर में फिल्म पठान रिलीज कर दी गई है। शहर के इक्का-दुक्का सिनेप्लेक्स में जहां कुछ संगठनों द्वारा फिल्म का विरोध किया जा रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ अन्य सिनेप्लेक्स और मल्टीप्लेक्स में आज पूरे दिन के शो हाउसफुल हो गए हैं।


आपको बता दें कि, शहर कई मल्टीप्लेक्स में रविवार तक 50 फीसदी टिकट अभी ही बुक हो चुके हैं। कई जगह टिकट विंडो पर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़े ट्वीट और पोस्ट भी लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म देखने आने वाले लोगों का मानना है कि, विवाद के कारण फिल्म की चर्चा ज्यादा हुई है। यही कारण है कि, इसे देखने वालों का हुजूम भी ज्यादा नजर आ रहा है।

 

यह भी पढ़ें- UNESCO की विश्व धरोहरों में शामिल होंगी मध्य प्रदेश की ये 4 फैमस हेरिटेज साइट्स, खूबियां कर देंगी हैरान


ये है फिल्म से जुड़ा विवाद

आपको बता दें कि, पिछले महीने शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग रिलीज किया गया था। इस गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भगवा रंग के कपड़े पहने डांस करती दिखाई दी थीं, जिसपर सबसे पहले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विरोध जताते हुए उसे हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने की बात कही थी। साथ ही, गाने से आपत्तिजनक सीन हटाने की बात भी कही थी। उन्होंने ये भी कहा था कि, अगर फिल्म से ऐसे दृष्य नहीं हटाए जाते तो मध्य प्रदेश में इसे रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। डॉ. मिश्रा के इस बयान के बाद देश में कई हिंदू संगठनों द्वारा फिल्म का विरोध शुरु कर दिया गया था। हालांकि, सेंसर बोर्ड के निर्देशों पर फिल्म से आपत्तिजनक दृष्य हटा दिए गए। फिर भी फिल्म को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- इंदौर एयरपोर्ट के बाद अब इस रिफाइनरी में मिला नर कंकाल, मोबाइल और गमछे खोलेगा राज


लोगों में फिल्म की दीवानगी

दूसरी ओर ट्विटर पर एक धड़े ने बॉयकॉट का ट्रेंड चला दिया। इन सब के बीच रिलीज से ठीक पहले शाहरुख और दीपिका के फैन्स टिकट के लिए मारामारी करते दिखे। बुक माई शो पर 717.3 हजार लोगों ने ‘आईएम इंन्स्ट्रेस्टेड’ को सलेक्ट किया। यानी इतने लोग फिल्म देखने के इच्छुक हैं। दोपहर के बाद सबसे अधिक मारामारी रात 9:30 बजे के शो की रही। शहर के मल्टी प्लेक्स में टिकट की बुकिंग लगभग फुल दिख रही है।

 

13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो

https://youtu.be/3zGveWTReT4

Hindi News / Bhopal / विरोध के बीच ‘पठान’ फिल्म देखने वालों में दिख रही दीवानगी, सभी शो हुए हाउसफुल

ट्रेंडिंग वीडियो