scriptभीषण कार हादसे में मिट गया परिवार, अंतिम संस्कार कर लौट रहे भाई-बहन सहित 4 की मौत | Alot Ratlam family car accident Sawai Madhopur car accident | Patrika News
भोपाल

भीषण कार हादसे में मिट गया परिवार, अंतिम संस्कार कर लौट रहे भाई-बहन सहित 4 की मौत

Alot family car accident एमपी के एक परिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर में ट्रक ने रौंद दिया।

भोपालAug 04, 2024 / 06:18 pm

deepak deewan

Alot Ratlam family car accident Sawai Madhopur car accident

Alot Ratlam family car accident Sawai Madhopur car accident

Alot Ratlam family car accident Sawai Madhopur car accident एमपी के एक परिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर में ट्रक ने रौंद दिया। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर हो गई। रविवार सुबह हुए इस भीषण सड़क हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 6 लोग घायल भी हुए हैं। कार सवार परिवार रतलाम के आलोट का था जोकि अपने एक परिजन का अंतिम संस्कार कर वापस आ रहा था।
सवाई माधोपुर के सूरवाल थाना इलाके में त्रिलोकपुरा गांव के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां रतलाम के आलोट के एक परिवार की कार, ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार भाई बहन सहित परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। अन्य 6 लोग घायल हुए जिनमें से एक सदस्य की हालत बहुत गंभीर थी। उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : एमपी को बड़ी सौगात, इंदौर से जल्द दौड़ेगी एक और सुपर ट्रेन, सामने आया अपडेट

कार सवार परिवार ऋषिकेश से एक महिला का अंतिम संस्कार कर लौट रहा था। पुलिस के अनुसार विक्रमगढ़-आलोट का परिवार श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होने बद्री विशाल गए थे। वहां परिवार की एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने मृतक महिला का अंतिम संस्कार ऋषिकेश में किया और वहां से वापस लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया।
मृतकों में 22 साल के राजन, 24 साल की मोनिका, 42 साल की रेखा व 65 साल की धापु प्रजापत शामिल हैं। इनके अलावा पायल प्रजापत, बुलबुल प्रजापत, ज्योति प्रजापत, कृष्णा प्रजापत और अनीता सहित कार चालक शकील खान घायल हुए हैं।
पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवत: कार के ड्राइवर को नींद का झोंका आने के कारण कार पीछे से ट्रक में जा घुसी।परिवार विक्रमगढ़ आलोट लौट रहा था तभी सवाई माधोपुर भगवतगढ़-त्रिलोकपुरा बनास नदी के पास उनकी कार और ट्रक की टक्कर हो गई। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर यह भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ।

Hindi News / Bhopal / भीषण कार हादसे में मिट गया परिवार, अंतिम संस्कार कर लौट रहे भाई-बहन सहित 4 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो