फिशिंग के दौरान पकड़ाई क्रोकोडाइल फिश
भोपाल के बड़े तालाब से लगे खानूगांव में मंगलवार को अनस खान नाम के युवक ने फिशिंग के दौरान जब एक मछली पकड़ी तो वो उसे देखकर हैरान रह गया। मछली का जबड़ा बिलकुल मगरमच्छ जैसा था और जबड़े में नुकीले दांत है। मछली फिशिंग के दौरान ही मर गई थी लेकिन जब अनस उसे पकड़कर अपने घर लाए और लोगों को इस विचित्र मछली के बारे में पता चला तो इसे देखने के लिए अनस के घर लोगों की भीड़ लग गई। इस मछली का वजन करीब ढाई किलो और लंबाई डेढ़ फीट है।
2 बच्चों के पिता को दिल दे बैठी पड़ोसन, 7 बच्चों को छोड़कर हुई फरार, पढ़े अधूरी प्रेम कहानी
अमेरिका में पाई जाती है एलिगेटर गार फिश
जानकार बताते हैं कि जो मछली बड़े तालाब से पकड़ाई है वो एलिगेटर गार फिश है ये आमतौर पर उत्तरी अमेरिका में पीठे पानी में पाई जाती है। ये मांसाहारी होती है और करीब 10 फीट तक लंबी हो सकती है। खुद को खतरा होने पर एलिगेटर गार फिश इंसानों पर भी हमला कर सकती है और इसके नुकीले दांत व मजबूत जबड़ा काफी खतरनाक होता है। अमेरिका में एलिगेटर गार फिश के द्वारा इंसानों पर हमले के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ