हाल ही में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को भी विधानसभा में उतारा था। इनमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, रीति पाठक, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। इनके अलावा फग्गन सिंह कुलस्ते, गणेश सिंह चुनाव हार गए इसलिए उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया।
इन पर टिकी थी निगाह
इससे पहले प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब आठ दिग्गज नेताओं के अगले कदम को लेकर निगाहें टिकी थी। दो नेता चुनाव हार गए हैं, जबकि छह ने सारी मुश्किलों को पार कर जीत दर्ज की है। इनमें तीन केंद्रीय मंत्री सहित पांच सांसद हैं। बड़ी बात यह कि इन दिग्गजों को सांसद या विधायक में से एक पद छोड़ना है। संवैधानिक नियम के तहत 14 दिन के भीतर इन्हें एक पद छोड़ना पड़ता है। इन छह में से चार नेता सीएम पद के दावेदार भी हैं।
लोकसभा चुनाव की तैयारी
अप्रेल-मई में लोकसभा चुनाव हैं, इसलिए इन दिग्गजों से लोकसभा का इस्तीफा दिलाकर वहां नए चेहरे लाने के फार्मूले का क्रियान्वयन होने की उम्मीद ज्यादा मानी जा रही है, ऐसा नहीं होता है और इन्हें वापस लोकसभा चुनाव लड़ाया जाता है तो फिर विधानसभा में इनकी सीट पर उपचुनाव होंगे।
सांसद या विधायक में से एक पद छोड़ना था