शादी में एक साथ घनघनाए मेहमानों के फोन, जयमाला से पहले भागा दूल्हा, पढ़ें पूरी खबर
रैफरल है बड़ी समस्या
अक्सर जिला अस्पतालों में इमरजेंसी यूनिट में सुविधाएं ना होने के मामले सामने आते हैं। गंभीर रूप से घायल या अन्य गंभीर मरीजों को तत्काल इलाज देने की बजाए एम्स व नजदीकी मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया जाता है। कई बार समय तक इलाज ना मिलने से मरीजों की स्थिति और बिगड़ जाती है। इस साल एम्स व हमीदिया अस्पताल प्रबंध जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों से रैफर होकर आने वाले सामान्य मरीजों की अधिक संख्या पर चिंता जताई थी।
आईसीएमआर की पहल, मरीजों को जल्द मिले इलाज
आईसीएमआर ने प्रदेश के जिला अस्पतालों में ट्रॉमा एवं इमरजेंसी सुविधाओं को सुधारेगा। इसके लिए एम्स भोपाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके तहत एम्स की टीम सभी जिला अस्पतालों की इमरजेंसी यूनिट में मौजूद सुविधाओं का आंकलन करेगा। इसके लिए एम्स को डेढ़ करोड़ रुपए फंड मिला है।