scriptAgniveer Bharti 2023: अग्निवीर भर्ती के रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन | agniveer bharti 2023 today 20 march night 12 registration last date | Patrika News
भोपाल

Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर भर्ती के रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक युवा 20 मार्च रात 12 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे।

भोपालMar 20, 2023 / 01:52 pm

Faiz

News

Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर भर्ती के रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन

अग्निवीर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख है। आपको बता दें कि, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक युवा 20 मार्च यानी आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे। जो उम्मीदवार सेना में शामिल होना चाहते हों, वे इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

आपको बता दें कि, रजिस्ट्रेशन के बाद अप्रैल से मई के बीच अग्नीवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थी वुमन मिलिट्री पुलिस, नर्सिंग सहायक, वेटरनरी और सिपाही फरमा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार का एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए, ताकि भविष्य में उससे संपर्क किया जा सके।

 

यह भी पढ़ें- भारत में पहली बार महिला CRPF की सड़क पर परेड, करतब देख चौंक जाएंगे आप, VIDEO


बढ़ाई गई तारीख

उम्मीदवार पंजीकरण के समय अपनी सुविधा के अनुसार पांच संभावित परीक्षा केंद्रों के नाम दे सकते हैं। अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। बता दें कि, भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख पहले 15 मार्च थी। जिसे बाद में बढ़ाकर 20 मार्च 2023 कर दिया गया था।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर भर्ती के रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो