सामने आए फिल्म के गाने में दिखाए गए दृष्य का विरोध करते हुए औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने कहा कि, इस तरह इस्लाम को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। फिल्म में इस्लाम मज़हब का मजाक उड़ाया गया है। फिल्म में अश्लीलता और नग्नता परोसी गई है, जिसका उदाहरण सामने आए गाने में देखा गया है। गाने के जरिए इस्लाम को बदनाम करने की साज़िश की गई है। देशभर के मुसलमानों में इस फिल्म को लेकर आक्रोश है।
यह भी पढ़ें- कमलनाथ के नए ट्वीट से गर्माई राजनीति, शिवराज के मंत्री बोले- किस मुंह से बोल रहे हैं
ऐसी फिल्में बर्दाश्त नहीं करेंगे- शाहमीरी
औसाफ शाहमीरी ने देशभर के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि, ऐसी फ़िल्मों में चाहे शाहरुख खान हो या कोई और खान हो, विरोध करें। सिर्फ इसी पर नहीं, बल्कि ऐसी तमाम फिल्मों पर बैन लगाया जाना चाहिए, जिससे मुस्लिम भावनाएं आहत होती हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के सभी सदस्य इस तरह की गई इस्लाम की बुराई को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें- 2023 में 30 लाख नए मतदाता चुनेंगे सरकार, मध्य प्रदेश में अब 5 करोड़ 40 लाख वोटर्स
‘देश की शांति भंग करने वाली फिल्म’
इसके अलावा उलेम बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी अनस अली ने पठान फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, फिल्म के जरिए सिर्फ अश्लीलता परोसी जा रही है। फिल्म के जरिए इस्लाम का गलत प्रचार भी किया जा रहा है। मुस्लिम समाज से अपील है कि, सभी पठान फिल्म का बॉयकॉट करें। यही नहीं, उन्होंने सेसंर बोर्ड से भी अपील की है कि, फिल्म देश की शांति भंग कर सकती है, इसलिए इसपर ब्रेक लगना चाहिए।
यह भी पढ़ें- इंदौर – इच्छापुर हाईवे पर दो बसों में आमने – सामने की जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत 43 से ज्यादा यात्री घायल
ये है मामला
आपको बता दें कि, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान का हालही में पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ है। इस गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग के पकड़े पहन रखे हैं, जिसे लेकर देशभर में हिंदू समुदाय विरोध प्रदर्शन पर उतर आया है। यही नहीं, फिल्म के गाने में दिखाए गए दृष्यों को आपत्तिजनक मानते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म निर्देशक को आपत्तिजनक सीन हटाने की बात कही है। मिश्रा ने ये भी कहा है कि, अगर फिल्म निर्देशन आपत्तिजनक दृष्य नहीं हटाता तो फिल्म मध्य प्रदेश में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, देशभर में लगातार बढ़ रहे फिलम् के विरोध के बीच यूट्यूब के साथ साथ सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर गाना तेजी से देखा जा रहा है।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो