साल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी करोड़ी मीणा को नगरीय प्रशासन विभाग और स्मार्ट सिटी में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि, 2017 बेच के अदिकारी डॉ. परिक्षित संजयराव झाड़े को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. परिक्षित संजयराव सतना जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ थे।