‘रेवेन्यु ग्रुप” पर डाला मैसेज
जानकारी के मुताबिक एसडीएम शिवानी गर्ग ने यह मैसेज जिले के ‘रेवेन्यु ग्रुप” नामक ऑफिशियल सोशल मीडिया ग्रुप पर डाला। इसमें एसडीएम ने लिखा था कि ‘कृपया ध्यान दें, समस्त पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार साहिबान ध्यान दें। अगर आप में से किसी ने भी किसी भी स्तर पर एडीएम को दारू, चिकन आदि पहुंचाया, तो मेरे द्वारा आपके विस्र्द्ध कार्रवाई की जाएगी और अनाधिकृत लाभ पहुंचाने संबंधी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।” बताया जाता है कि जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को पता चला, तो एसडीएम ने ग्रुप में शामिल पटवारी व अन्य सदस्यों को बुलाया और उनके मोबाइल से इसे डिलीट भी करा दिया।बताते हैं कि उस समय कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार अवकाश पर थे।
ये है मामला…
गुना जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार पटवारी समेत कई अधिकारियों ने एक पत्र लिखा है। पत्र में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव और गुना कलेक्टर से वारिष्ठ अधिकारी के द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की है। पत्र में लिखा गया है कि अपर कलेक्टर दिलीप मंडावी द्वारा शराब, मांस एंव अन्य निजी उपयोग की वस्तुओं की मांग की जाती है। मांग न पूरी होंने पर झूठे केस बनाकर भविष्य खराब करने की धमकी देते है एंव अभद्र भाषा का प्रयोग भी करते है।
कार्यालय में बुलाकर अभद्रता की जाती है
अपर कलेक्टर दिलीप मंडावी के खाने पीने के सारे बिलों का भुगतान भी पत्र में जितने लोगों के हस्ताक्षर है उनसे कराया जाता है। मोबाइल और कार्यालय में बुलाकर अभद्रता की जाती है। जिसकी रिकॉड़िग हमारे पास उपलब्ध है। इतना ही नहीं अपर कलेक्टर दिलीप मंडावी के विश्रामगृह पर विगत 3 माह से रह रहें थे जिसका भुगतान हमसे कराया जाता है। बिलों की फोटो काफी भी पत्र के साथ संलग्न है।