पढ़ें ये खास खबर- जज को है पुलिस से ही जान का खतरा, विधायक के पति पर मर्डर केस का है मामला
स्वरा ने ट्वीट कर कंगना को दी नसीहत
आपको बता दें कि, कंगना रनौत ने कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे के नाचने गाने वाली बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि, ‘मैं नाचने वाली नहीं, हड्डियां तोड़ने वाली हूं।’ इसपर अब फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे द्वारा कंगना रनोट के लिए इस्तेमाल की गई भाषा पर आपत्तिजनक तो बताया, लेकिन साथ ही उन्होंने कंगना से ये भी कह दिया कि, कंगना ने विधायक पर पलटवार करके परिस्थिति और भी बदतर कर दी है। स्वरा द्वारा विधायक को दिये गए कंगना के जवाब को सोशल मीडिया पर री-ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सुखदेव पांसे ने बेवकूफाना, सेक्सिस्ट और पूरी तरह निंदनीय बात कही है…कंगना आपने इसे और बदतर कर दिया है।’
पढ़ें ये खास खबर- हीरा खदान से निकले लाखों के हीरे, चमक उठी मजदूरों की किस्मत
सुखदेव पांसे ने कहा था नाचने वाली
आपको बता दें कि, पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के मुताबिक, विधायक सुखदेव पांसे ने किसान आंदोलन का विरोध करने वाली कंगना रनौट पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि, ‘पुलिस को नाचने गाने वाली की कठपुतली के रूप में काम नहीं करना चाहिए।’ ये भी बता दें कि, सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता 12 फरवरी को बैतूल जिले के सारणी पहुंच गए थे। उस दौरान, यहीं कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग चल रही थी। उस समय कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की गई थी कि, कंगना किसानों के खिलाफ की गईं अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स (जिनमें उन्होंने आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी बताया था) के लिए माफी मांगे।
पढ़ें ये खास खबर- 4 घंटे की मशक्कत के बाद SBI शाखा सील, जानिये कलेक्टर ने क्यों दिये शाखा सील करने के आदेश
कंगना ने दीपिका, कटरीना और आलिया का उदाहरण देकर दिया था जवाब
विदायक पांसे को जवाब देते हुए कंगना ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट का नाम लेते हुए ट्वीट किया था कि, ‘ये जो मूर्ख है, क्या ये जानता है कि, मैं दीपिका, कटरीना या आलिया नहीं हूं। मैं इकलौती हूं, जिसने आइटम नंबर्स करने से इंकार किया है। बड़े हीरो (खान्स/कुमार) के साथ फिल्म करने से मना किया, जिन्होंने मेरे खिलाफ पूरी बॉलीवुडिया गैंग मैन+वीमेन बनाई। मैं राजपूत महिला हूं। मैं कमर नहीं हिलाती, हड्डियां तोड़ती हूं।’
कांग्रेस के साथ लोगों ने किया नगर निगम का घेराव – video