इंदौर के इस होटल में रुकी थीं नादिरा
दरअसल नादिरा अपनी पहली अपकमिंग मूवी आन की की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश आई थीं। वे यहां अपनी यूनिट के साथ इंदौर के लेंटर्न होटल में रुकी थीं।। फिल्म की कहानी काफी हद तक इंदौर की होलकर रियासत से मिलती-जुलती थी। शायद इसीलिए फिल्म की शूटिंग भी होलकरों के महल और राज्य में शूट की गई थी। कहा जाता है कि इस फिल्म में एक घमंडी राजकुमारी का किरदार निभाने वाली नादिरा ने अपने किरदार में ऐसी जान फूंकी कि लोग आज तक उनकी इस छवि को नहीं भूलते।
ये भी पढ़ें: मन्नत पूरी हुई, तो हाथी के नीचे से निकल रहा था युवक, वीडियो देखकर अटक जाएंगी आपकी सांसें
यहां फिल्माया गया था स्पेशल सीन
इस फिल्म का एक स्पेशल सीन खजराना में फिल्माया गया था। जिसमें वो हाड़ा रियासत के खजराना गांव पर हमला करती हैं। जहां हाड़ा राजपूत नेता दिलीप कुमार रहता है। दिलीप कुमार को ढूंढते हुए नादिरा घुड़सवारों के साथ पीपल चौक से खजराना दरवाजा पार करके झालिया कुएं पर पहुंचती हैं। कुएं पर दिलीप कुमार उनका अपहरण करके उन्हें खजराना गांव में कई दिनों तक एक ग्रामीण स्त्री की तरह रखता है। ये सभी सीन खजराना गांव में फिल्माए गए थे।
आपको बता दें कि इस फिल्म में महंगी रोल्स रायस कारें भी दिखाई गई थीं। तभी नादिरा ने मन ही मन ठान लिया था कि वो एक ना एक दिन रॉल्स रॉयस कार जरूर खरीदेगी।
ये भी पढ़ें: सर्दियों में ये घरेलू नुस्खे आपकी स्किन को बनाएंगे हेल्दी और ग्लोइंग
और फिल्म ने करोड़ो कमाए
नादिरा की आन फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इस फिल्म ने करोड़ों कमाए। इस फिल्म के बाद वह एक रात में ही कामयाब और स्थापित एक्ट्रेस की गिनती में शामिल हो गईं। फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाने उन्होंने अपने सपनों की कार रॉल्स रॉयस खरीदी।
मेहबूब खान की पत्नी ने किया था ट्रेंड
बताया जाता है कि फिल्मों में आने की इच्छा रखने वाली इस एक्ट्रेस को फिल्मों में आने से पहले मेहबूब साहब की एक्ट्रेस पत्नी सरदार अख्तर ने ट्रेंड किया था। मेहबूब खान ने नादिरा को पहली ही फिल्म में एक घमंडी राजकुमारी की भूमिका दी।