भोपाल

‘भोला’ आज भोपाल में, फिल्‍म की शूटिंग करेंगे अभिनेता अजय देवगन

भांजे की फिल्‍म में कैमियो रोल करने भोपाल आए अभिनेता अजय देवगन, फिल्‍म में रवीना टंड की बेटी भी है

भोपालApr 08, 2023 / 11:56 am

deepak deewan

भोपाल। अभिनेता अजय देवगन आज भोपाल में हैं, वे शुक्रवार की रात यहां आए और शनिवार को शूटिंग में शामिल होंगे। बताते हैं कि वे अपने भांजे की डेब्‍यू फिल्‍म के लिए शूटिंग करेंगे। उनके अलावा मनोज बाजपेयी, डायना पेंटी और रवीना टंडन भी भोपाल आए हैं। अजय अपने प्राइवेट जेट से भोपाल आए।

राजधानी में इन दिनों कई फिल्‍मों की शूटिंग चल रही है जिसके लिए शहर में सितारों का मेला सा लग गया है। बताया जा रहा है कि यहां इन दिनों
4 प्रोजेक्ट शूट हो रहे हैं। इनमें से एक प्रोजेक्ट की शूटिंग में अभिनेता अजय देवगन भी शामिल होंगे। उनकी हाल ही में फिल्‍म भोला रिलीज हुई है।

अजय देवगन अपने भांजे अमन देवगन की डेब्‍यू फिल्म ‘आजाद’ की शूटिंग में भाग लेंगे। इसमें रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी भी है। अजय देवगन का आजाद में कैमियो रोल है। इसी फिल्‍म की शूटिंग के लिए अभिनेता मनोज वाजपेयी भी भोपाल आए हैं। ये दोनों यहां कुछ दिन शूटिंग के लिए रूकेंगे। अभिनेत्री डायना पेंटी भी शूटिंग में शामिल होंगी। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अभी भोपाल में ही चल रही है।

शहर में इन दिनों फिल्म ‘नौसिखिया’ की शूटिंग भी चल रही है। इसमें कोंकणा सेन और अभिमन्यु दसानी हैं।

Hindi News / Bhopal / ‘भोला’ आज भोपाल में, फिल्‍म की शूटिंग करेंगे अभिनेता अजय देवगन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.