राजधानी में इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है जिसके लिए शहर में सितारों का मेला सा लग गया है। बताया जा रहा है कि यहां इन दिनों
4 प्रोजेक्ट शूट हो रहे हैं। इनमें से एक प्रोजेक्ट की शूटिंग में अभिनेता अजय देवगन भी शामिल होंगे। उनकी हाल ही में फिल्म भोला रिलीज हुई है।
अजय देवगन अपने भांजे अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ की शूटिंग में भाग लेंगे। इसमें रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी भी है। अजय देवगन का आजाद में कैमियो रोल है। इसी फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता मनोज वाजपेयी भी भोपाल आए हैं। ये दोनों यहां कुछ दिन शूटिंग के लिए रूकेंगे। अभिनेत्री डायना पेंटी भी शूटिंग में शामिल होंगी। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अभी भोपाल में ही चल रही है।
शहर में इन दिनों फिल्म ‘नौसिखिया’ की शूटिंग भी चल रही है। इसमें कोंकणा सेन और अभिमन्यु दसानी हैं।